Breaking News
Home / न्यूज़ / आग लगने से आईसीयू हुआ धुआंधार दम घुटने से 8 मरीज हुए मौत के शिकार समय पर नहीं बजा फायर अलार्म….

आग लगने से आईसीयू हुआ धुआंधार दम घुटने से 8 मरीज हुए मौत के शिकार समय पर नहीं बजा फायर अलार्म….


जयपुर के सबसे बड़े सरकारी मान सिंह अस्पताल के आईसीयू    में देर रात रविवार को अचानक से आग लगने की  , यह घटना उस समय हुई जब स्वास्थ्य सचिव अस्पताल के दौरे पर थे , आग लगते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आईसीयू धुआंधार हो गया , आग ने 8 जिंदगियां लील लीं |  सभी मरीजों का दम उनके परिजनों के सामने ही घुएं से घुट गया | जबकि अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी का कहना है कि आग से मरीजों की जान नहीं गई | बल्कि शिफ्टिंग के दौरान उन्होंने दम तोड़ा | वहीं , म्रतकों के परिजनों का आरोप है कि आग स्टोरेज एरिया में शॉर्ट सर्किट से लगी थी | चिंगारी उठते ही नर्सिंग स्टाफ को सूचना दी गई , लेकिन कुछ देर तक किसी ने गंभीरता से नहीं लिया | जब धुआं तेजी से आईसीयू  में भरने लगा , तब पूरा स्टाफ भाग गया | उस वक्त आईसीयू में 10 से ज्यादा मरीज थे |

फिलहाल राज्य सरकार ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है | प्राथमिक जांच में पता चला है कि स्टोर रूम में लगे स्मोक डिटेक्टर एनआर सही से काम नहीं किया | इस वजह से अलार्म सिस्टम सही सामी पर एक्टिवेट नहीं हुआ |

जेवीवीएनएल के रितरयर्ड चीफ इंजीनियर एके खंडेलवाल ने बताया कि अधिकतर जगहों पर लूज वायरिंग से ही आग लगती है | लूज वायरिंग से स्पार्क होता है उसके बाद डबल्यूएच तार को जलाता है , इसके बाद पीवीसी ने अगर आग पकड़ ली तो तेजी से फैलती है | एसएमएस हॉस्पिटल जैसी बड़ी बिल्डिंगों में स्मोक लगे हुए नहीं हैं | नहीं ही फायर स्प्रिंकलर सिस्टम लगा होगा | जबकि बड़ी बिल्डिंगों में यह जरूरी है | फाय स्प्रिंकलर सिस्टम पाइप का एक नेटवर्क होता है , जो इमारतों में आग लगने की स्थिति में स्वचालित रूप से पानी या फ़ोम छोड़ता है | यह सिस्टम आग से निकालने वाली गर्मी का पता लगने पर प्रभावित क्षेत्र के पास लगे स्प्रिंकलर को ट्रिगर करता है , जिससे पानी व फ़ोम शुरू हो जाता है और आग फैलाने से रोकी जा सकती है |

आईसीयू में बनाए गए स्टोर को समान से भरा हुआ था | इसी में नर्सिंग स्टाफ बैठता था , स्टोर में ऊपर इलेक्ट्रिक वायर , फॉल सीलिंग और नीचे कॉटन जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखे थे |

आईसीयू में पुरानी तकनीक का फायर फाइटिंग सिस्टम है | ऑटोमेटिक फायर स्प्रिंकलर सिस्टम के बजाए मेनुअल सिस्टम था स्टाफ और सुरक्षा गार्ड को इसे चलाना नही आता था |

परिजनों ने बताया कि स्मोक अलार्म काफी देरी से बाजा , ऐसे में स्टोर में लगी आग का पता नहीं चला | स्टोर रम में आग बढ़ी और धुआं आईसीयू रूम तक फैल गया , तब तक स्टाफ और परजनों को आग लगने का पता ही नहीं चला |

ट्रोमा सेंटर की छत पर भी निर्माण कार्य चल रहा है तोड़फोड़ के चलते नीचे ओटी तक में पानी का रिसाव होने लगा | सीलन से महीनेभर से ओटी की दीवारों एवं बिजली बोर्डों मे भी करंट फैल चुका था |

 

 

 

About Saifuddin Saify

Check Also

खंडवा की आक्रोशित जनता ने नकारा प्रशासन को लिया आढ़े हाथ पूछा क्या मुख्यमंत्री को ही पक्की सड़क पर चलने का आधिकार ?

🔊 पोस्ट को सुनें खंडवा में बीते दिन मूर्ति विसर्जन में हादसे को लेकर ग्रामीणों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow