खंडवा : 28/12/2024 : भिलाईखेड़ा के जंगल की जमीन से अतिक्रमण हटाने 50 बुलडोजर लेकर पहुंचे 500 सुरक्षाकर्मियों की टीम पर फसलों के बीच पहले से घात लगाए बैठे अतिक्रमणकारियों ने गोफन से पथराव शुरू कर दिया | इसके बाद महिलाओं और अतिक्रमणकारियों ने पुलिस और वनकर्मियों पर हमले किए | जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायर किए लेकिन हमलावरों ने कुछ नहीं सुना सुरक्षाकर्मी घटना स्थल से पीछे हट गए | हमला पूरी तरह सुनियोजित तरीके से किया गया है, अतिक्रमणकारी पहले से फसलों में छिपे बैठे थे, जैसे ही बुलडोजर आगे बढ़े तो महिलाओं ने चीखकर आवाज़ दी, और अतिक्रमणकारियों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए | इसमें 25 लोग घायल हो गए, इनमें डीएसपी, टीआई और वनकर्मी शामिल हैं | चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है |