Breaking News
Home / अफसरशाही / सौरभ मामले में कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त पर उठे सवाल लोकायुक्त द्वारा छोड़े गए 7 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी शुरू

सौरभ मामले में कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त पर उठे सवाल लोकायुक्त द्वारा छोड़े गए 7 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी शुरू


भोपाल : 28/12/2024 : लोकायुक्त पुलिस की छापेमार कार्यवाही में बड़ी लापरवाही के बाद परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के 7 ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को छापे मारे | ईडी ने भोपाल में 4, ग्वालियर में दो, और जबलपुर में एक जगह कार्यवाही की, लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के सहयोगी शरद जायसवाल को आरोपी तो बनाया लेकिन उसके ठिकानों को छोड़ दिया था | राजधानी में ईडी का फोकस अरेरा कॉलोनी के उस घर पर था जिसे लोकायुक्त पुलिस ने छोड़ दिया था | उधर जबलपुर में ईडी की टीम शुक्रवार सुबह 6 बजे सौरभ शर्मा के रिश्तेदार और बिल्डर रोहित तिवारी के शास्त्री नगर स्थित घर पहुंची, ईडी की टीम और सीआरपीएफ के जवान जिन वाहनों से आए थे, उस पर प्रेस लिखा हुआ था | चेतन के घर और सौरभ के कार्यालय पर लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही की, लेकिन शरद के घर पर कार्यवाही नहीं की गई जबकि लोकायुक्त पुलिस ने शरद जायसवाल को भी आरोपी बनाया है | अब लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं | क्योंकि जिस समय लोकयुक्त की कार्यवाही चल रही थी उसी समय सोने से लदी कार ई-7 अरेरा कॉलोनी से रवाना होते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई | सौरभ के घर के पास रहने वालों ने भी यह बात बताई | लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी की ज़िम्मेदारी दो डीएसपी ने संभाली थी | हर टीम में चार से पाँच इंस्पेक्टर और सात-आठ आरक्षक थे | साथ में दो-दो गवाह भी थे | डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने ई-7/78 और डीएसपी संजय शुक्ला ने ई-7/657 पर कार्यवाही की | अब उस कार ड्राइवर प्यारे की तलाश जारी है जो छापेमारी के बीच सोने और नकदी से भरी कार लेकर फरार हुआ था | अब ईडी ने सौरभ शर्मा के घर और अन्य स्थानों पर छापेमारी की, सौरभ के घर पर उसकी मां मौजूद थीं, और टीम ने कई कागजात और निवेश के दस्तावेज़ जब्त किए | सौरभ के कार्यालय और सहयोगी चेतन सिंह गौर के घर पर दबिश दी, साथ ही शरद जायसवाल के घर पर भी कार्यवाही की, जहां काली कमाई और संपत्तियों के दस्तावेज़ मिले | ग्वालियर में सौरभ के प्रताप आश्रम स्थित कोठी और चेतन के घर से दस्तावेज़ जब्त किए गए | टीम ने सिटी सेंटर स्थित सौरभ के डांस स्टूडियो पर भी दबिश दी, सामने आया है कि चेतन ने सौरभ के कारोबार में वाहन लगाए थे और सौरभ उसे 2.5 लाख रु. महीना देता था | सौरभ और चेतन के मोबाइल से देवास के राजेश पांडे को फरवरी से नवंबर 2023 तक कुल 6 ट्रांजेक्शन में करीब 7.25 करोड़ रु. भेजे गए | जांच एजेंसी बाकी सामानों की जांच कर रही है, इसमें और जानकारी सामने आ सकती है |

 

About Saifuddin Saify

Check Also

कलेक्टर जनसुनवाई में एक महिला ने सुनवाई न होने पर अधिकारियों को दिखाया आईना

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय )कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में मंगलवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow