Breaking News
Home / अपराध / देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है , प्रशासन की ओर से मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं..

देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है , प्रशासन की ओर से मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं..


भोपाल ( कशिश मालवीय ) देश में इन दिनों में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं , साइबर ठगों ने रिटायर्ड शिक्षकों को मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट करते हुए लाखों की ठगी कर रहा | शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रिंसिपल , शिक्षक और प्रशासनिक कर्मचारियों को फ्रॉड कॉल कर ठगने की कोशिश कर रहा है | पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात नंबर से शिक्षकों के मोबाइल पर लगातार कॉल आ रही हैं | कॉल करने वाला स्वयं को विभागीय स्टाफ का परिचित या सहकर्मी बताता है और इमरजेंसी में तत्काल पैसे ट्रांसफर करने की मांग करता है | जालसाज शिक्षकों के नाम , मोबाइल नंबर सहित अन्य व्यक्तिगत डेटा का उपयोग कर रहा है | शिक्षकों का कहना है कि यह डेटा विभाग के ऐप से चोरी हुआ | शहर के शास महारणा प्रताप स्कूल ( जहांगीराबाद ) , हाई स्कूल  ( आरिफ ) नगर ) , कन्या हायर सेकंडरी स्कूल ( सुल्तानिया ) सहित कई स्कूलों के प्रिंसिपल , शिक्षकों और बाबू तक के पास यह फ्रॉड   कॉल चुके हैं |

इस जालसाजी का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह है कि अपराधी के पास शिक्षकों के नाम , पद और मोबाइल नंबर सहित तमाम निजी डेटा मौजूद है | यह मामला शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है , क्योंकि न केवल कर्मचारियों की व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में है , बल्कि विभाग की विश्वसनीयता भी प्रभावित हो रही है | शिक्षकों का कहना है कि उनके निजी डेटा दुरुपयोग कर साइबर ठग विभाग के नाम पर जालसाजी कर रहा है | इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई |

शिक्षकों और कर्मचारियों का आरोप है कि उनका डेटा विभाग के ऐप से ही चोरी हुआ है | विभाग की ओर से निजी जानकारी को सुरक्षित रखने में लापरवाही बरती गई है | इस गंभीर मामले के बावजूद , शिक्षा प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई या जांच शुरू नहीं कर रहा है , जिससे कर्मचारियों में असुरक्षा और गुस्सा बढ़ता जा रहा है | सरकारी शिक्षक संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कौशल का कहना है शिक्षा विभाग में शिक्षकों की व्यक्तिगत जानकारी विभिन्न ऑनलाइन ऐप में दर्ज की गई है | इनसे ही शिक्षकों का निजी डेटा चोरी हो रहा है | शिक्षा विभाग को फ्राड कॉल पर संज्ञान लेना चाहिए और शिक्षकों के ऑनलाइन रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के उपाय करने चाहिए |

साइबर क्राइम डीसीपी अखिल पटेल ने कहा – अभी शिकायत नहीं आई है , शिक्षकों को सतर्क रहना चाहिए | ऐसी कोई भी कॉल आए , तो तुरंत अधिकारियों और पुलिस साइबर सेल को सूचित करें |

About Saifuddin Saify

Check Also

कोर्ट ने सुनाई सजा तो डिप्टी कमिश्नर डेढ़ माह पहले से हुए फरार पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) मध्यप्रदेश आबकारी विभाग के रिटायर्ड डिप्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow