विदिशा उदयनगर कॉलोनी में लेखा पति उदय अहिरवार ने फीमेल कुत्ता पाल रखा था | माता रानी की झांकी में तेज डीजे बज रहा था | तेज आवाज से बीमार पालतू कुत्ते की मौत हो गई | चार माह से फ़ीमेल कुत्ते के मुंह के कैंसर का इलाज चल रहा था | पलक ने अंतिम यात्रा के लिए फीमेल कुत्ते की अर्थी सजाई | बेतवा तट पर मुक्तिधाम ले जाने की तैयारी थी , इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया | मामला सिविल लाइन थाने तक पहुंच गया | पुलिस ने कुत्ते के पालक के परिवार के सदस्य हेमंत पर मारपीट के आरोप का केस दर्ज किया है | बताते हैं , आयोजकों से सिर्फ इतना पूछा कि इतनी तेज आवाज में डीजे कौन बजा रहा था | यह सुनते ही मारपीट शुरू हो गई | लेखा का आरोप है कि डीजे के शोर से कुत्ते को हार्ट अट्रैक आया और मौत हो गई |