भोपाल ( नगर प्रीतिनिधि )
राजधनी भोपाल के टीटी नगर क्षेत्र मे इन दिनों गुंडे बदमाशो में पुलिस का डर और खौफ खत्म होता जा रहा हैं
आपराधिक छवि के ये बदमाश आए दिन क्षेत्र में लोगो की गाड़ियो मे तोडफोड और घरो मे पथराव की घटनाओ को
अंजाम दे रहे है। गत माह भी टी टी नगर क्षेत्र के ही बाणगंगा इलाके में रात के समय कुछ बदमाशो ने पथराव किया था
उसके बाद बीते सोमवार इसी इलाके के 12दफ्तर में फिर गुंडो ने एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियो मे तोडफोड कर आधीरात की अतांक मचाया
जो इस बात की पुष्टि करता है, कि राजधानी पुलिस का खौफ या तो खत्म हो गया है या फिर चुनावी थकान मिटाने पुलिस आराम की मुद्रा
में चली गयी है।