भोपाल ( कशिश मालवीय )गांधी मेडिकल कॉलेज ( जीएमसी ) के एनेस्थीसिया विभाग में गुटबाजी और खिंचतान का मामला सामने आया है | विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी कौशल पत्नी डॉ. लावली कौशल ने कॉलेज प्रशासन को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उनके पति को अन्य डॉक्टर्स मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं | शिकायत में आरोप लगाया गया है कि डॉ. दीपेश गुप्ता , डॉ. सुरेन्द्र रायकवार , डॉ. उर्मिला केसरी सहित कुछ अन्य सीनियर डॉक्टर विभागीय गतिविधियों में बाधा डाल रहे हैं और खुद को विभागाध्यक्ष बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं |
डॉ. आरपी कौशल का कहना है कि विभाग के ही सीनियर डॉक्टर गुटबाजी कर उनसे इस्तीफे की मांग करते हैं | डॉ. लावली कौशल ने पत्र में कहा कि शासन ने आदेश जारी फरवरी 2026 तक डॉ. आरपी कौशल को विभागाध्यक्ष बनाए रखा है , इसके बावजूद उन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है | डॉ. लावली कौशल जिएमसी में रेडियोथेरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष हैं | उनका कहना है कि विभागीय गुटबाजी इतनी बढ़ गई है कि माहौल टॉक्सिक हो चुका है | |
मप्र लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर तरुण राठी बोले – गांधी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में चल रहे डॉक्टर्स के विवाद की शिकायत आई है | एचओडी डॉ. कौशल और दूसरे पक्ष के डॉक्टर्स की शिकायतों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी |