भोपाल ( कशिश मालवीय ) मंगलवार कोलार में जघन्य हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है | अज्ञात हत्यारे ने हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े कर एक बोरी में भरकर पुलिस हाऊसिंग सोसायटी के एक खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिए थे थाना क्षेत्र स्थित पुलिस हाऊसिंग सोसायटी , साउथ एक्सटेंशन में दोपहर को कॉलोनी के कुछ बच्चे खेल रहे थे | इस दौरान बच्चों ने एक खाली पड़े प्लॉट में भरे पानी में मानव अंग पैर देखे और अपने परिजनों को बताया इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर एक पैर , जांघ व हड्डी के साथ कुछ अंग प्लॉट से जब्त किए हैं , जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | जबकि शरीर के अन्य अंग पुलिस को नहीं मिले हैं | शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है , फिलहाल पुलिस शव की पहचान कर रही है |
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस कोलार और आसपास के इलाकों से पिछले दिनों में लापता हुए लोगों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है | साथ ही पुलिस आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाल रही है |
मानव अंग मिलने की सूचना के बाद डीसीपी जोन – 4 मयूर खंडेलवाल , एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह , एसीपी अंगली रघुवंशी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची | करीब 5 हजार वर्गफीट के खाली प्लॉट के चारों ओर तीन से चार फीट ऊंची बाऊंड्रीवॉल बनी हुई है , इस प्लॉट में बारिश का पानी भरा था | पुलिस ने मोटर चलाकर प्लॉट का पानी खाली कराया | पानी खाली होने के बाद पुलिस को प्लॉट से एक प्लास्टिक की थैली में महिला के कपड़े और मांस के टुकड़े और हड्डी मिली है | पुलिस का कहना है कि संभवत: घटना स्थल से जो अंग मिले वह किसी महिला के हैं | पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो पाएगा कि मानव अंग महिला का हैं या किसी पुरुष | पुलिस अब हाथ , सिर , धड़ और पैर की तलाश कर रही है |