भोपाल ( कशिश मालवीय ) छात्राओं के साथ लव जिहाद और शोषण के आरोपी फरहान के शॉर्ट एनकाउंटर के हादसे में पुलिस ने चालान पेश किया है | 1 सितंबर को जिला और न्यायाधीश की कोर्ट में हादसे की सुनवाई होगी |
पुलिस ने जो चालान पेश किया है , उसमें बताया है कि आरोपी फरहान को पुलिस दूसरे आरोपी अबरार की तलाश को लेकर रात में बिलकिसगंज ले जा रही थी |
करीब 11 बजे के आसपास रातीबढ़ के आगे आरोपी फरहान टॉयलेट का बहाना बनाकर गाड़ी से नीचे उतरा | उसके साथ सब इंस्पेक्टर विजय भामरे भी नीचे उतरे इसी दौरान फरहान ने अंधेरा देखकर फायदा उठाकर एसआई भामरे की पिस्टल छीनी और उन पर तान दी |
एसआई ने अपने आपको बचाने के लिए फरहान से पिस्टल छीनने की कोशिश की | छीना – झपटी में सब इंस्पेक्टर ने फरहान के पिस्टल वाले हाथ को नीचे की ओर झुका दिया और इसी बीच गोली चल गई | छीना – झपटी के दौरान फरहान के पैर में लगी और वहीं सब इंस्पेक्टर को भी चोट आई , उनके कपड़े भी फट गए थे |