Breaking News
Home / अपराध / युवकों ने शादी का झांसा देकर महिलाओं से किया शोषण एक दिन में दुष्कर्म के 5 मामले सामने आए

युवकों ने शादी का झांसा देकर महिलाओं से किया शोषण एक दिन में दुष्कर्म के 5 मामले सामने आए


भोपाल ( कशिश मालवीय ) युवकों ने शादी का झांसा देकर महिलाओं का लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया , पीड़िताओं ने शादी का प्रेशर बनाया तो आरोपियों ने शादी करने से इनकार कर दिया | महिलाओं के शारीरिक शोषण के 24 घटों के भीतर 5 मामले अलग – अलग थानों में दर्ज किए गए |

मिसरोद पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती थी | मटा – पिता के निधन के बाद वह भोपाल में अपनी दीदी – जीजा के साथ रहती है , उसकी एक साल पहले सोशल मीडिया पर मुलाकात नरसिंहपुर निवासी विवेक जालवंशी  से हुई थी | विवेक ने खुद को रेलवे कर्मचारी बताया था , सोशल मीडिया पर पहचान के बाद उनके बीच मुलाकातें होने लगीं थीं | करीब नौ महीने पहले विवेक युवती से मिलने भोपाल आया और एक दोस्त के कमरे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया | शादी का झांसा देकर उसने कई बार शोषण किया , लेकिन युवती ने जब शादी के लिए प्रेशर किया तो उसने इनकार कार दिया | बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं पुलिस आरोपी की तलाश कार रही है |

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक पार्लर में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती की पड़ोस में रहने वाले रोहित दांगी से पहचान थी आठ महीने पहले उसने बहला – फुसलाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया | इसके बाद वह उसका शारीरिक शोषण कार रहा था युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया , तो रोहित रायसेन चला गया | काफी प्रयास करने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो युवती ने थाने जाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया |

दोबारा संबंध बनाने का दबाव अयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक , 28 वर्षीय महिला की करीब आठ महीने पहले उमेश विश्वकर्मा से मुलाकात हुई थी | उसने उसके साथ दुष्कर्म किया , पिछले कुछ दिनों से वह उस पर दोबारा से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था | उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है |

About Saifuddin Saify

Check Also

धोखाधड़ी के आरोप में आईओसीएल तत्कालीन सहायक प्रबंधक को सीबीआई कोर्ट ने दस हजार जुर्माना और तीन साल की सजा सुनाई

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) आरोपी ने इंडियन ऑयल कॉपोरेशन लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow