भोपाल ( कशिश मालवीय )राजधनी के रहवासी इलाकों में अवैध शराब का कारोबार रफ्तार से खुलेआम चल रहा है | शराब माफिया के लोग 24 घंटे कॉलोनीयों में भारी मात्रा में पेटियां रखकर अवैध शराब बेच रहे हैं | बैरागढ़ में तो राजगढ़ प्रदाय क्षेत्र वाली देसी शराब गली – गली में बिक रही है , शराब बेचने वालों की पड़ताल की तो पता चला कि कोई खग्गू नाम के शराब माफिया के लोग कॉलोनीयों में पेटियों – बोरियों में शराब भरकर बेचते देखे जा रहे हैं | आलम यह है कि कॉलोनीयों में घर के आसपास खुले अहाते चल रहे हैं | जब बैरागढ़ में राजगढ़ की शराब के अवैध कारोबार के रेट की भी पड़ताल की शराब माफिया के लोग 100 वाला क्वार्टर 70 और 120 वाला क्वार्टर 100 रुपए में बिकते मिले | कुछ स्थानों पर तो एमआरपी से भी कम दाम में शराब मिल रही है | बैरागढ़ में शराब खरीदने वालों से ज्यादा तो बेचने वाले हैं | एक लड़का रोड पर बैठकर शराब बेच रहा था रिपोर्टर ने उससे कहा कि वो सीटीओ से आया है , तो लड़का बोला –सीटीओ में भी ये शराब मिलती है | उसने बताया कि पूरे बैरागढ़ में 25 से अधिक ठिकानों पर शराब मिलती है | हैरान कि बात ये भी है कि शराब बेचने वालों से रोजना पुलिस को भी मिलते देखा जा रहा है | यानी पुलिस कि निगरानी में ही यह शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है |
इन इलाकों में धड़ल्ले से मिल रही शराब – आरामशीन रोड , संजय नगर बेहटा गांव , राहुल नगर , सीआरपी , धोबीघाट , सीहोर नाका , कैलाश नगर गांधी नगर ऐसे कई इलाकों में अवैध शराब बेची जा रही है |
वीरेंद्र धाकड़ , सहायक आबकारी आयुक्त बोले दूसरे शहरों की शराब बिकने के कारण लाइसेंसी को सबसे अधिक हानि होती है | अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है | बैरागढ़ में भी कल ही कार्रवाई करेंगे | भोपाल जिले में अप्रैल 2025 से अब तक 100 से ज्यादा केस बने है |
कल ही बैरागढ़ थाना क्षेत्र में एक केस बनाया है | जहां भी अवैध रूप से शराब बिक रही है , वहां कार्रवाई की जाएगी |