Breaking News
Home / शिक्षा / बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 32 बच्चे फेल दो माह चक्कर कटवाए तीन माह बाद उन्हें कॉपी मिली तो पता चला कि कॉपी चेक ही नहीं की गई

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 32 बच्चे फेल दो माह चक्कर कटवाए तीन माह बाद उन्हें कॉपी मिली तो पता चला कि कॉपी चेक ही नहीं की गई


भोपाल (कशिश मालवीय) बरकतउल्ला विश्वविद्दालय ( बीयू ) में अब एक और बड़ा मामला सामने आया है | बीयू प्रबंधन पर आईटी के 32 छात्रों को एक विषय में जानबूझकर फेल करने का आरोप लगा है | इसका खुलसा तब हुआ , जब फेल छात्रों ने सूचना का अधिकार ( आरटीआई ) के तहत कॉपी निकलवा लीं | इसमें पता चला कि कॉपी चेक नहीं की गई हैं | जबकि इससे पहले विद्दर्थी के रिवैलुएशन में एक से 3 नंबर तक बढ़ाए गए थे | इसके बाद भी दोबारा कॉपी चेक नहीं की गई |

विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है | प्रबंधन एक और तो विद्दर्थीयों से फीस वसूलकर उन्हें पढ़ने और स्पोटर्स के इक्विपमेंट नहीं दे पा रहा है | दूसरी और देरी से परीक्षाएं कराने और परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने में भी देरी कर रहा है |

पूरा मामला बीयू कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग का है | यहां आईटी के 116 विद्दर्थी ने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी और फरवरी में थी | इसमें 2 छात्र एक विषय डेटा बेस मैनेजमेंट ईएनटी सिस्टम में फेल हो गए अप्रैल में रिजल्ट के बाद कुछ ने आपत्ति जताई , तो विभागाध्यक्ष ने रिवैलुएश्न कराने की सलाह दी | इसके बाद भी कुछ छात्रों ने आरटीआई से कॉपी बुलाने के लिए आवेदन किया | छात्रों का कहना है दो महीने तक उन्हें चक्कर कटवाए और कहा गया कि कॉपी विवि में नहीं हैं | तीन महीने बाद उन्हें कॉपी मिली तो पता चला कि कॉपी चेक ही नहीं की गई हैं | अब विवि प्रबंधन दोबारा कॉपियों की जांच कराने की बात कह रहा है |

 

About Saifuddin Saify

Check Also

सांदीपनि स्कूल में प्रवेश करवाने के लिए,दूसरे स्कूलों को जबरन बंद करवाया जा रहा हें

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) मप्र में बनाए गए सांदीपनि ( …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow