भोपाल ( कशिश मालवीय ) एमपी नगर स्थिर एक होटल से उपभोक्ता ने ऑनलाइन मंगवाए गए तवा पनीर में चिकन के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है | उपभोक्ता ने जब खाना शुरू किया तो उसे पनीर में चिकन पीस मिले , जिसके बाद जोमैटो को शिकायत की गई | मामले सामने आने के बाद खाद्द सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल से तवा पनीर के सैंपल लिए हैं |
इधर मामला बढ़ता देख जोमैटो ने उपभोक्ता को कैश बैक कर पल्ला झाड़ लिया है | प्रकाश नगर अयोध्या बाइपास निवासी शुभम श्रीवास्तव ने गुरुवार को जोमैटो से लजीज हकीम होटल का तवा पनीर ऑर्डर किया था | उन्होंने 318 रुपए ऑनलाइन दिए थे |
बिना लाइसेंस केक बना रहे बेकर पर केस एक खाद्द निरीक्षण पूजा शाक्य ने हाउसिंग बोर्ड करोंद स्थित श्याम क्रपा बेकर्स पर बिना लाइसेंस केक बनाने का मामला दर्ज किया है | मौके से केक निर्माण में उपयोग होने वाले क्रीम और कलर की सैंपलिंग की गई है व्रंदावन ढावा और प्रियंका गृह उद्द्योग को गंदगी मिलने पर नोटिस जारी किया गया है |