भोपाल ( कशिश मालवीय ) विसर्जन के लिए निशातपुरा इलाके से कल रात करीब 9 बजे के आसपास गणेश मूर्तियों की झांकी खटलापुरा जा रही थी | चल समारोह जब आरिफ नगर के पास पहुंचा तो कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी का मामला सामने आया | समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस घटना में झांकी की कुछ बड़ी और छोटी मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुईं पत्थरबाजी के बाद आरोपी भाग गए |
घटना के विरोध में झांकी समिति और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीआईजी बंगला चौराहे पर एकत्र होकर विरोध जताया | कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती , मूर्तियों का विसर्जन नहीं करेंगे | चक्काजाम की स्थिति बनने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली |
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए हैं | आरोपी सही पाए गए तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी |
सुरक्षा की द्रष्टि से इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया और ट्राफिक भी डायवर्ट किया |
समिति के अध्यक्ष चरण सिंह कुशवाहा ने बताया कि हमने साहिल बच्चा समेत 3 लोगों पर गौतम नगर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है |
समिति के सदस्यों ने बताया कि रविवार को चन्द्र ग्रहण के कारण झांकी विसर्जन नहीं किया गया था , इसलिए सोमवार को मूर्तियां खटलापुरा ले जाई जा रही थीं |
हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने कहा प्रशासन के साथ हुई बैठक में हमने गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा की मांग की थी | जब गणेश विसर्जन हो रहा है तो प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई? कल रात डी आई जी चौराहे पर इस घटना के पता चलते ही कई सो लोग जमा होगये जिसके चलते भोपाल टाकीज़ से लेकर करोंद कि और जाने वाले लोगो को घंटो तक जाम में फसा रहना पड़ा.