Breaking News
Home / धर्म / जिन लोगों ने गणेश प्रतिमा खंडित होने का शोर मचाया, अब वही कठघरे में.. भोपाल.

जिन लोगों ने गणेश प्रतिमा खंडित होने का शोर मचाया, अब वही कठघरे में.. भोपाल.


 

भोपाल,( ममता गनवानी)पुलिस का दावा- जिन पर आरोप, वह घटना के वक्त दूसरी जगह थे,
निशातपुरा से विसर्जन के लिए खटलापुरा रही गणेश प्रतिमा चल समारोह की झांकी पर आरिफ नगर में सोमवार की रात हुए पथराव की गुत्थी उलझ गई है। आरोप था कि इस पथराव में बड़ी गणेश प्रतिमा और छोटी मूर्तियां खंडित हो गई थी। इस मामले में हिंदू एकता नव युवक समिति के अध्यक्ष ने 3 लोगों के खिलाफ पथराव की एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन, अब वह खुद ही पुलिस की जांच के घेरे में आ गए हैं। पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि आपसी रंजिश का बदला लेने के लिए पथराव की कहानी रची गई।
दरअसल, पुलिस का कहना है कि समिति के अध्यक्ष चरण कुशवाह ने जिन तीन लोगों पर पथराव का आरोप लगाया है उनमें दो लोगों की लोकेशन घटना के वक्त किसी दूसरे स्थान पर मिली, जबकि तीसरे आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान में भी गणेश प्रतिमा झांकी पर पथराव की पुष्टि नहीं हुई है। सोमवार की रात पथराव की एफआईआर कराने वाले समिति के अध्यक्ष अपने बयान दर्ज कराने मंगलवार देर शाम तक खुद थाने नहीं पहुंचे थे,
जांच में लिखा- सौहार्द्र बिगाड़ने की नीयत से दर्ज कराई एफआईआर
डीआईजी बंगला चौराहे पर सोमवार रात पुलिस बल।
समिति अध्यक्ष की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस,
पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक पूर्वी निशातपुरा, बैरसिया रोड की झांकी सोमवार शाम 7:41 बजे प्रारंभ हुई थी। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए झांकी खटलापुरा घाट पहुंचना थी। आरिफ नगर मस्जिद के आगे अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था। इसमें गणेश जी की बड़ी प्रतिमा और ट्राले में रखीं छोटी मूर्तियां खंडित हो गई थीं। इसके बाद चल समारोह डीआईजी बंगला चौराहा
तीन में से दो आरोपियों की लोकेशन ट्रेस
वारदात के बाद पुलिस ने अब्दुल हलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हलीम की न्यू कबाड़खाना में दुकान है। वह शाम 7.41 से रात 9 बजे तक दुकान पर ही था। दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस ने इस बात की पुष्टि की। दूसरा आरोपी साहिल बच्चा भी पुलिस की हिरासत में है। उसने भी पथराव की घटना से इनकार किया है। उसके खिलाफ 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। जिस समय पथराव होना बताया गया है कि उस समय साहिल अपने पिता सहजाद व अन्य के साथ रंभा नगर में शाम 7 बजे अजहरुद्दीन के घर के बाहर हंगामा कर रहा था।
पहुंचा, जहां समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पथराव में प्रतिमाएं खंडित होने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करे। पुलिस ने हिंदू एकता नव युवक समिति के अध्यक्ष चरण कुशवाह की शिकायत पर विश्वकर्मा नगर करोंद निवासी अब्दुल हलीम, आरिफ नगर निवासी साहिल बच्चा और यामीन खान पर केस दर्ज किया था।
हलीम ने 8 अगस्त को दर्ज कराया था केस
हलीम ने 8 अगस्त को थाना गौतम नगर में भगवान सिंह, मोनू उर्फ दीपचंद, अभिषेक और चरण कुशवाह के खिलाफ गाली-गलौच एवं वाहन में तोड़फोड़ का केस दर्ज कराया था। इसी तरह पूर्वी निशातपुरा निवासी सुषमा मंगरोलिया ने 29 मई को चरण सिंह कुशवाह और मोनू उर्फ दीपचंद के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों ही मामलों में चरण सिंह राजनीतिक दबाव बनाकर काउंटर एफआईआर कराना चाह रहा था।
काउंटर एफआईआर नहीं हुई तो रची साजिश,
डीसीपी जोन-03 रियाज इकबाल का कहना है कि अब तक पथराव की घटना की पुष्टि नहीं हुई है,दोनों पक्षों में पुराना विवाद सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अब्दुल हलीम और सुषमा के खिलाफ काउंटर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो साजिश रची गई। सांप्रादियक सौहार्द्र बिगाड़ने की नीयत से झांकी पर पथराव की एफआईआर दर्ज कराई गई थी ,

 

About Saifuddin Saify

Check Also

महाकाल ज्योतिर्लिंग के गर्भग्रह में रोकने पर भी जबरन अंदर प्रवेश किया विधायक के पुत्र ने

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल (कशिश मालवीय) श्री महकलेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में प्रवेश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow