भोपाल : 08/02/2025 : पिपरिया के रहने वाले हिन्दू युवती व मुस्लिम युवक सैय्यद दोनों पड़ोसी हैं | एक दूसरे से प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार को दोनों कोर्ट मैरिज करने पहुंचे | यहां हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को भनक लगते ही उन्होने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी कुछ लोगों ने उसके कान पकड़वाकर माफी मंगवाई | उनका कहना है कि युवक युवती को प्रेमजल में फंसाकर जबरन कोर्ट शादी के लिए लाया है | जबकि युवक का कहना है कि वह युवती की मर्जी से शादी करने आया है | पुलिस ने युवक युवती को हिरासत में लिया है दोनों के परिजनों को बुलाया गया है उनके आने के बाद कार्यवाही होगी | एमपी नगर पुलिस ने देर शाम लव जिहाद का केस शून्य पर दर्ज कर लिया है, जांच के लिए केस डायरी पिपरिया पुलिस को भेजी जाएगी | पुलिस ने बताया कि युवक युवती दोनों बालिग हैं, युवती को यहां आकर पता चला कि शादी से पहले नाम बदलना पड़ता है | उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं युवक से मारपीट करने वालों पर भी केस दर्ज किया गया है |
