दमोह : 13/02/2025 : सोमवार को तेजगढ़ थाना क्षेत्र में एक बार फिर बेटियों की इज्जत तार तार होने से बच गई | खुद को बचाने के लिए बालिकाएं चलती बस से कूद गईं, दरअसल, इमलिया चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव की 9वीं कक्षा की दो छात्राएं परीक्षा देने सरकारी स्कूल जा रही थीं | सुबह साढ़े दस बजे वाली बस छूटने के कारण दोनों ऑटो का इंतज़ार करने लगीं, तभी दमोह की तरफ से जाने वाली बस के कंडक्टर ने छात्राओं को सड़क पर खड़ा देख बस रोक दी, छात्राएं बस में चढ़ गईं | बस में सिर्फ ड्राइवर, कंडक्टर, दो अन्य लोग थे | लड़कियों ने कंडक्टर को किराया दिया तो उसने लेने से मना कर दिया | बस में बैठे दो अन्य लोग छात्राओं को घूरने लगे कुछ देर बाद उन्होने पीछे वाले गेट भी बंद कर दिए इससे छात्राएं घबरा गईं, उन्होने चालक से बस रोकने के लिए कहा, पर उसने बस नहीं रोकी छात्राओं को अपने साथ कुछ गलत होने का आभास हुआ तो वह दोनों अपनी जान जोखिम में डालकर चलती बस से कूद गईं जिससे उन्हें कई चोटे आईं हैं | बस इसके बाद भी नहीं रुकी और तेज़ी से आगे बढ़ गई | इसके बाद छात्राओं ने मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी, वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को बताया | इसके बाद दोनों छात्राओं को टोल नाका पर खड़ी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया | तेजगढ़ थाना पुलिस ने पीछा कर झापन के पहले ही बस को पकड़ लिया, बस दमोह से झापन गांव बुकिंग के लिए जा रही थी वहाँ से ग्रामीणों को लेकर प्रयागराज जाना था | छात्राओं की शिकायत पर बस चालक आशिक शाह, कंडक्टर बंशी लाल सेन , हुकुम सिंह और माधव को गिरफ्तार कर लिया गया है | इधर छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो गईं, उन्हें अब सप्लीमेंट्री देनी पड़ेगी |
