Breaking News
Home / भृष्टाचार / लोकायुक्त की जद में आए सौरभ शर्मा व उसके सहयोगी 4 फरवरी तक रिमांड पर |

लोकायुक्त की जद में आए सौरभ शर्मा व उसके सहयोगी 4 फरवरी तक रिमांड पर |


भोपाल : 29/01/2025 : गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2024 को परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमार कार्यवाही में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रु. नकदी बरामद हुई थी | इसके बाद से सौरभ पत्नी दिव्या के साथ फरार था, उसके दुबई में होने की जानकारी मिली थी | दोनों 23 दिसंबर को दुबई से दिल्ली आ गए | सौरभ के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया | इसके बाद सोमवार को सौरभ भोपाल कोर्ट में पहुंचा, और सरेंडर के लिए आवेदन दिया, लेकिन लोकायुक्त की टीम पहुँचने से पहले ही वह कोर्ट से गायब हो गया था | तब से ही लोकायुक्त की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी | सोमवार को  उसके मोबाइल को ट्रेस किया गया, रात 11 बजे तक सौरभ की लोकेशन ढूँढने में असफल होने के बाद वकील के फोन को सर्विलांस पर लिया गया | इस फोन नंबर पर हो रहे अंजान नंबरों को ट्रेस किया गया | वकील की लोकेशन श्यामला हिल्स एक होटल की मिली, मंगलवार सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध फोन नंबर की लोकेशन 1100 क्वार्टर स्थित मंदिर की मिली | लोकायुक्त की अलग-अलग टीमें मोबाइल लोकेशन के हिसाब सौरभ की तलाश कर रही थीं | मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बिट्टन मार्केट के पास कार को रोककर उसमें बैठे सौरभ को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया | सौरभ शर्मा के लोकायुक्त की हिरासत में आने के बाद 3 लोग खुद को सौरभ का रिश्तेदार बताकर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे, कार्यालय के मुख्य गेट पर पुलिस बल तैनात था, जबकि पिछले गेट पर ताला लगाया गया था | पुलिसकर्मियों से बातचीत के बाद इन्हें लोकायुक्त के एक अधिकारी से मिलवाया गया | इन तीनों के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि दो वकील हैं और एक सौरभ का सहयोगी है | इधर सौरभ की गिरफ्तारी के 5 घंटे के बाद ही उसके सहयोगी चेतन गौर और शरद जायसवाल को भी हिरासत में लिया गया | सौरभ व चेतन को शाम 5 बजे विशेष न्यायाधीश राम प्रताप मिश्र की कोर्ट में पेश किया गया | लोकायुक्त ने 7 दिन की रिमांड मांगी, सौरभ और चेतन के वकील राकेश पाराशर और सौरभ पाराशर ने कहा कि जो सोना लोकायुक्त पुलिस सौरभ को बता रही है वह उसका नहीं है | सोना और नकदी वाली कार भी उसकी नहीं है | सौरभ व चेतन को 4 फरवरी तक रिमांड पर भेजा गया है | वहीं शरद जायसवाल वकील के साथ समन पर बयान दर्ज कराने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा, उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है सौरभ से कारोबारी रिश्ता है | सोना और नकदी से उसका कोई लेना देना नहीं है | घुटने का ऑपरेशन हुआ है इसलिए जांच एजेंसियों से दूरी बनाकर रखी थी | उसे गिरफ्तार कर लिया गया है बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा | सौरभ के वकील ने कहा कि लोकायुक्त रिमांड पर न ले उसे प्रताड़ित न करे वह एजेंसी को जांच में सहयोग करने को तैयार है सौरभ ने खुद सरेंडर किया है | वहीं लोकायुक्त ने सौरभ के सरेंडर की बात गलत बताते हुए कहा कि हम अंग्रेज़ नहीं हैं जो उसे प्रताड़ित करेंगे हम तो उसे सरकारी दामाद बनाकर रखेंगे | वकील ने कहा कि सौरभ को जान का खतरा है उससे पूछताछ के दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए 24 घंटे में मेडिकल चेकअप हो और उसे घर का खाना दिया जाए | सौरभ की पत्नी दिव्या और मां उमा शर्मा से भी लोकायुक्त कार्यालय में 5 घंटे तक पूछताछ की गई |

 

About Saifuddin Saify

Check Also

सौरभ की बेनामी सम्पत्तियों को लेकर पूछताछ के लिए 30 लोगों को नोटिस जारी |

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 03/02/2025 : परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow