भोपाल : 29/01/2025 : एमपी नगर ज़ोन -2 स्थित फिटजी कोचिंग सेंटर के दिसंबर शुरुआत में ही बंद हो जाने से शहर के साढ़े 300 बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही बच्चों की फीस भी अटक गई है | हर विद्दार्थी से करीब 2 लाख रु. कोर्स कराने के लेकर फिटजी संचालक ने सेंटर ही बंद कर दिया और खुद भी फरार हो गया | अभिभावकों ने मंगलवार को फीस वापस करने की मांग करते हुए कोचिंग के बाहर प्रदर्शन किया | उन्होने राज्य सरकार से मामले में दखल देने की अपील की, अभिभावकों का कहना है कि सेंटर संचालक डीके गोयल को पकड़कर फीस वापस कराई जाए | अभिभावकों की शिकायत पर गोयल सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में 15 दिसंबर को एफआईआर की गई थी | अभिभावकों का कहना है कि कोचिंग सेंटरों के लिए गाइडलाइन बनाई जाए | अभी फिटजी कोचिंग बंद हुआ है आगे दूसरे भी हो सकते हैं | अभिभावक अखिलेश यादव ने कहा कि कोचिंग सेंटर पोस्ट डेटेड चेक लेते हैं, इन पर रोक लगनी चाहिए | इससे वे पूरे कोर्स की फीस एडवांस जमा करा लेते हैं जबकि फीस हर महीने भी ली जा सकती है | प्रदर्शन के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन ने फिटजी कोचिंग सेंटर सील कर दिया है | संचालक डीके गोयल को तलाशने के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, एक टीम दिल्ली रवाना की गई है | गोयल की गिरफ्तारी जल्द ही संभव है |
Check Also
प्राइवेट स्कूल बाहरी लोगों के हाथ में डेटा देकर , अपार आईडी अपडेट कराने की आड़ मेँ करवा रहे अवैध वसूली
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) निजी स्कूल संचालकों की चालबाजी छात्रों …