Breaking News
Home / शिक्षा / नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में रेड क्रॉस द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में रेड क्रॉस द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन


भोपाल( ममता गनवानी)
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा, शिवाजी नगर, भोपाल द्वारा सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में एक विशेष सीपीआर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव श्री घनश्याम बूलचंदानी, एनएचएलपीएस की प्राचार्य श्रीमती अमृता मोटवानी, एमजीपीएस के प्राचार्य श्री मणिकन्दन, मध्यप्रदेश राज्य बाल आयोग की प्रतिनिधि डॉ. निशा अजय सक्सेना एवं सीपीआर प्रशिक्षक डॉ. सुधीर शर्मा, श्री सतेंद्र बधेल, श्री मोहन लोधी, श्री अजय सक्सेना एवं श्री कार्तिक सक्सेना सम्मिलित रहे।

डॉ. निशा अजय सक्सेना ने छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम अपने जीवन का लक्ष्य स्पष्ट करें और उसके बाद परिवार, समाज, प्रकृति तथा राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर आत्मविकास की ओर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

सत्र में कक्षा सातवीं से नवमीं तक के विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थिति में हृदयाघात के दौरान जीवन रक्षक प्राथमिक चिकित्सा (सीपीआर) देने का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. सुधीर शर्मा ने सीपीआर की विधि का विस्तृत प्रदर्शन किया तथा विद्यार्थियों से स्वयं अभ्यास भी करवाया। उन्होंने बताया कि सही तकनीक और धैर्य के साथ किया गया सीपीआर किसी की जान बचा सकता है।

सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हुआ, जिसमें सभी ने अपनी जिज्ञासाएँ रखीं और डॉ. शर्मा ने प्रभावी उत्तर देकर उनका समाधान किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की परंपरा अनुसार अतिथियों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

यह प्रशिक्षण न केवल विद्यार्थियों के लिए जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी लेकर आया, बल्कि उनमें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी जाग्रत कर गया।

About Saifuddin Saify

Check Also

आखिर ऐसे लांछित गुरु बच्चों को कौन – सी शिक्षा देंगे ? जिन पर हत्या – छेड़छाड़ , धार्मिक भेदभाव जैसे आरोप लग रहे हो

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय )  माता – पिता इस उम्मीद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow