Breaking News
Home / शिक्षा / एमबीबीएस और यूजी डेंटल में एडमिशन के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के फर्जी सर्टिफिकेट लगाने हुआ खुलासा

एमबीबीएस और यूजी डेंटल में एडमिशन के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के फर्जी सर्टिफिकेट लगाने हुआ खुलासा


भोपाल ( कशिश मालवीय ) प्रदेश में एमबीबीएस और यूजी डेंटल में एडमिशन के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के फर्जी सर्टिफिकेट लगाने का बड़ा मामला सामने आया है | एनआईटी काउंसलिंग के पहले दौर के बाद तीन केस सामने आ गए हैं | इसमें दो अभ्यर्थी एमबीबीएस के हैं | एक रतलाम मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है , जबकि दूसरा विदिशा मेडिकल कॉलेज का मामला है | इन दोनों के फर्जी सर्टिफिकेट भोपाल जिला प्रशासन ने पकड़े , क्योंकि दोनों यहीं से जारी दिखाए गए थे | भोपाल जिला प्रशासन ने साफ कर दिया कि उनके यहां उपलब्ध रिकॉर्ड से ये सर्टिफिकेट मेल नहीं खाते | अब इनके प्रवेश रद्द हो सकते हैं |

डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन इस मामले मे डीन को ताकीद कर सकते हैं कि वह एफआईआर कराएं | एमबीबीएस के दो केस में एक अनन्या राज पिता जितेंद्र त्रिपाठी है | अनन्या ने स्वतंत्रता संग्राम  सेनानी हरिक्रष्ण तिवारी के कोटे का इस्तेमाल किया था , जबकि दूसरे सुधांशु कुमार पिता राजेश हैं , जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवानंद यादव के नाम का कोटा लिया था |  रतलाम हुए कहा कि इनके एडमिशन कैंसिल होना तय है | इनसे अंडर टेकिंग पहले ही ली जा चुकी है | खुशाली दीवानी पिता रमेशचंद दीवानी का सर्टिफिकेट परीक्षण में है | इन्होंने नाथूराम सूत्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के कोटे का उपयोग किया | इधर , इंदौर में भी यूजी डेंटल का एक केस सामने आया है | जांच के बाद इन सभी के प्रवेश रद्द किए जाएंगे |

डीएमई डॉ. अरुणा कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का कुल कोटा 66 का है | इसमें से नीट काउंसलिंग में 36 पर दावेदारी की गई है और 22 एडमिशन के लिए दस्तावेज सबमिट हुए हैं | इसमें 21 एमबीबीएस और 1 डेंटल यूजी का है | अभी तक 5 केस में जिला प्रशासन से ओके रिपोर्ट मिली है | डॉ एमबीबीएस और एक डेंटल के एडमिशन रद्द होंगे | बुधवार को परीक्षण की और रिपोर्ट आ जाएगी , तब सही स्थिति का पता चलेगा | डीएमई ने कहा कि प्रवेश रद्द होंगे | बाद में शासन के निर्देश के बाद डीन कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं |

About Saifuddin Saify

Check Also

आखिर ऐसे लांछित गुरु बच्चों को कौन – सी शिक्षा देंगे ? जिन पर हत्या – छेड़छाड़ , धार्मिक भेदभाव जैसे आरोप लग रहे हो

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय )  माता – पिता इस उम्मीद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow