उज्जैन / मध्यप्रदेश उज्जैन के फ्रीगंज में जीरो पाइंट ब्रिज पर चाइना मांझे की चपेट से सोमवार को एक हादसा हुआ , प्रशासन पुलिस की कार्रवाई के बावजूद चाइना मांझे की बिक्री अब भी हो रही है | अब पुलिस प्रशासन को उक्त मांझे पर सख्ती से रोक के लिए सिर्फ बेचने वाले पर ही नहीं , बल्कि पतंग उड़ाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जरूरत है |
जबकि महाकाल पुलिस ने एक दिन पहले ही तोपखाना में पतंग दुकानों पर चाइना मांझा की धरपकड़ के लिए सर्चिंग की , लेकिन अगले ही दिन सोमवार को हादसा सामने आ गया | विपुल महिवाल निवासी देवास रोड गणेशनगर ने बताया कि वह देवासरोड स्थित कॉलेज में सैकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है और फ्रीगंज जीरो पाइंट ब्रिज से निकाल रहा था | इसी दौरान चाइना मांझा गले में आकर फंस गया और गाड़ी रोकी , तब तक गले में करीब 6 इंच लंबा कट लगा और नस कटने से खून आने आने लगा | गाड़ी की थोड़ी स्पीड तेज होती तो गला ही पूरी तरह कट गया होता , लोगों ने मदद की और अस्पताल में इलाज के बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी प्रदीप शर्मा को भी घटना से अवगत कराया और चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है |
लोगों ने पूछताछ में बताया कि कुछ सालों में तोपखाना व सुभाषनगर क्षेत्र में चाइना मांझा विक्रेताओं के मकानों पर जेसीबी चलवाई थी | यही नहीं रासुका जैसी बड़ी कार्रवाई भी की थी , मुसद्दीपुरा में भी चाइना मांझा बेचे जाने पर गोदामों में छापेमारी की थी | घायल विपुल ने कहा कि प्रशासन व पुलिस से यही मांग है कि आगे से अन्य लोग इस चाइना मांझे की चपेट में आकर घायल न हो इसके लिए जितने सख्त कदम उठा सकते हैं , उठाना चाहिए |
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा – चाइना मांझा को लेकर पुलिस टीमें सर्चिंग कर रही है , हर स्तर पर पता कर रही है , इसके बावजूद भी अगर बच्चे चाइना से पतंग उड़ाते मिले तो उनके माता – पिता जिम्मेदार होंगे जिनके विरोद्ध कार्रवाई होगी |
Lok Jung News Online News Portal