नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस हिरासत में हिंसा और मौतों को लेकर कहा कि यह व्यवस्था पर बड़ा कलंक है , देश अब इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा | जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति पर लिए गए स्वत: संज्ञान पर सुनवाई कर रही थी | इस दौरान कोर्ट ने कहा कि राजस्थान में 2025 के पहले 8 महीनों में हिरासत में 11 मौतें रिपोर्ट हुई हैं | इनमें से 7 मामले उदयपुर डिवीजन में थे , बेंच ने इस पर चिंता जताते हुए कहा – आप कस्टडी में मौतें कैसे होने दे सकते हैं ? यह स्वीकार्य नहीं है |
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि वह अब तक अपना हलफनामा क्यों नहीं दाखिल कर सकी | जस्टिस नाथ ने सवाल किया – क्या केंद्र सरकार इस कोर्ट को हल्के में ले रही है ? इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कस्टोडियल डेथ किसी भी रूप में बचाव योग्य नहीं है और केंद्र हलफनामा जल्द दाखिल करेगा | बेंच ने सभी शेष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 3 हफ्ते का अंतिम समय दिया | साथ ही चेतावनी भी दी समयसीमा के भीतर अनुपालन न हुआ तो संबंधित राज्यों के गृह विभाग के प्रमुख सचिव और केंद्रीय एजेंसियों के मामले में उनके डायरेक्टर , अदालत में हाजिर होने होंगे , मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी |
Lok Jung News Online News Portal