भोपाल : 28/01/2025 : कारों में हूटर, काली फिल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर सिर्फ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, और परिवहन विभाग की गाड़ियों में ही लगाने की अनुमति है | किसी और गाड़ी में ये सब लगाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है | बावजूद इसके दुकानदार धड़ल्ले से कारों में हूटर, काली फिल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं | दुकानदार बिना ये पूछे कि वाहन सरकारी है या निजी हूटर बेच व लगा रहे हैं | एमपी नगर, रंग महल चौराहा और पीर गेट पर कार डेकोरेट करने वाले दुकानदार हूटर, मशीन, 2 लाइट, वायरिंग और 1 रॉड लगाने के लिए ग्राहक से 11 हज़ार रु. लेते हैं | जबकि ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ही गाड़ियों में हूटर, काली फिल्म और ओवर स्पीडिंग के खिलाफ एडवायजरी जारी की थी | लेकिन इसका पालन कहीं होता दिखाई नहीं दे रहा है | इस मामले में जिम्मेदार अफसर भी बेखबर नजर आए |