भोपाल : 21/01/2025 : 2017 में ग्राम हिनोती में मालवीय क्रेशर के संचालक हरीश मालवीय को जो भूमि खनन के लिए आवंटित की गई थी उस जमीन से अधिक क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन किया गया है | कांट्रैक्टर मालवीय ने यहां तय लीज से चार गुना अधिक जमीन खोद डाली | अवैध उत्खनन कर कांट्रैक्टर मालवीय ने शासन को करोड़ों रु. का राजस्व नुकसान पहुंचाया है | इस मामले में विभागीय अफसरों की अनदेखी भी उजागर हुई है | दरअसल पिछले 8 सालों से अनदेखा करते आ रहे विभागीय अफसरों के कारण कांट्रैक्टर लगातार मनमानी कर रहे हैं | इस मामले में पटवारी निशि गुप्ता का कहना है कि इसी महीने मैंने इसकी जांच की थी, जिसका मौके पर ही पंचनामा भी बनाया था | जांच में सामने आया था कि कांट्रैक्टर हरीश मालवीय को खनन के लिए 4.19 एकड़ भूमि दी थी, लेकिन उन्होने कुल 17 एकड़ जमीन पर मनमाने तरीके से अवैध खनन किया है | जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है | इसकी विस्तृत रिपोर्ट तहसीलदार को दे दी गई है | इसके बाद भी तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है | इस मामले में कांट्रैक्टर हरीश मालवीय ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि निशी गुप्ता और सरपंच का बेटा संजय नागर दोनों मिले हुए हैं, झूठी शिकायतें करके वह मुझे परेशान कर रहे हैं | मैं एसडीएम को भी अपनी समस्या बता चुका हूं जो पंचनामा बनाया गया था, वह भी उन्होने मनमाने तरीके से बना रखा है उसमें किसी के भी हस्ताक्षर नहीं है | सरपंच का बेटा संजय मुझसे अक्सर मिट्टी के डंपर की डिमांड करता है मुझसे रुपए भी मांगे जाते हैं | उनकी डिमांड पूरी नहीं की, इसलिए वो मेरी शिकायतें कर रहे हैं, मेरे द्वारा पूरे इलाके में कहीं भी कोई अवैध उत्खनन नहीं किया गया है | इधर संजय नागर का कहना है कि क्रेशर संचालक तो सिर्फ हर मामले से एसडीएम से बात करने के लिए कह रहे हैं, मैंने मालवीय से कभी भी मिट्टी-मुरम या पैसों की मांग नहीं की है | जिम्मेदार अफसर यदि इसकी निष्पक्ष जांच करेंगे तो अवैध खनन की असलियत सबके सामने आ जाएगी | कलेक्टर कौश्लेंद्र विक्रम सिंह जांच कराने की बात कह रहे हैं |
