भोपाल : 22/01/2025 : गौरतलब है कि सायबर ठगों द्वारा हजारों लोगों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपया हड़पा गया है | कभी ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवाने, कभी इंवेस्टमेंट के नाम पर तो कभी अधिक मुनाफे का लालच देकर सायबर ठग लोगों को चूना लगाते रहे हैं | लोन दिलवाने के नाम पर भी कई लोग ठगी का शिकार हुए हैं | अब इन लोगों ने अपनी नादानी कहिए या लालच से लाखों रुपया तो गंवा दिया लेकिन अब इन्हें उसी रुपए को वापस पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है | दरअसल, ऑनलाइन ठगों द्वारा हड़पी गई रकम लोग अब वापस चाहते हैं, इसलिए वो पुलिस का सहारा ले रहे हैं, जब उन्हें लालच दिया जा रहा था तब तो उन्होने खुशी खुशी अपनी जमा पूंजी ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दी और जब उन्हे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो वह यह रकम वापस चाहते हैं | पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर कई लोगों की रकम वापस भी करवा दी और कई की रकम अभी ठगों के खातों में फ्रीज़ कर रखी है अब जब तक कोर्ट के आदेश नहीं मिल जाते तब तक यह रकम उन्हें वापस नहीं मिल सकती | मामले की सुनवाई के दौरान रकम वापसी के लिए फरियादी कोर्ट में एक आवेदन लगा सकता है, इसके साथ सायबर थाने की रिपोर्ट भी लगेगी, जिससे साबित होगा कि रकम आपके खाते से निकली है, क्योंकि कई बार वो भी रकम पर दावा करता है जिसका खाता फ्रीज़ होता है इस समय पुलिस रिपोर्ट जरूरी हो जाती है | तथ्य और जानकारी सही होने पर कोर्ट फ्रीज़ रकम फरियादी को वापस करवाता है |