Breaking News
Home / राजनीति / यूरिया की कमी पूरी नहीं की गई तो हम उज्जैन घेरेंगे – जीतू पटवारी

यूरिया की कमी पूरी नहीं की गई तो हम उज्जैन घेरेंगे – जीतू पटवारी


भोपाल( कशिश मालवीय) वोट  चोरी और मध्यप्रदेश में किसानों की समस्या को लेकर कल उज्जैन में कांग्रेस ने हल्ला बोल किया | अगर रोड स्थित चिमनगंज मंडी में हुई जनसभा में कुछ लोग प्याज की माला और हाथ में बर्बाद हुई फसल लेकर आए थे | सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पदवारी ने बोला कि 10 दिन पहले हमने मुख्यमंत्री से बोला था कि किसानों को यूरिया बाँट दो , नहीं तो हम उज्जैन में आकार  घेरेंगे |

सरकार ने फिर भी यूरिया नहीं बांटी , तो कांग्रेस आ गई | वहीं , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंच की बजाय किसानों और कार्यकर्ताओं के बीच बैठे | इस दौरान उन्होंने मंच पर आकार वोट चोरी कैसे की जा रही है , यह भी समझाया | उन्होंने बोला कि वोट चोरी की वजह से ही महेश परमार महापौर नहीं बन पाए | आपका अधिकार है कि आपको पता हो कि आपका वोट कहां जा रहा है | इसलिए चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से हो , इसके लिए सब  आगे आए |

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलटने कहा कि कांग्रेस किसनों के साथ हरदम खड़ी है | आगे भी आवाज बुलंद करेंगे | कोई भी किसान स्वयं को अकेले न समझे | सभा में कांग्रेस नेताओं ने अपना एजेंडा बताते हुए बोला कि देश में वोट चोरी हो रही है , यह सबक़ों पता चल गया है | इस दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी कांग्रेस नेता अजय सिंह , जयवर्धन सिंह , कांतिलाल भूरिया , अजय मरकाम , दिलीप गुर्जर , दिनेश जैन समेत अन्य ने भी किसानों की समस्या उठाई | जनसभा के बाद किसानों न्याय रैली निकाली गई |

कांग्रेस की न्याय यात्रा पर भाजपा के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने पलटवार किया | उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सदा अन्याय करने वाली कांग्रेस को माफी यात्रा निकालनी चाहिए | मुलताई गोलीकांड और झूठी कर्जमाफी कांग्रेस सरकारों के किसान विरोधी चरित्र को प्रमाणित करती सरकार खेत से बाजार तक किसानों के साथ खड़ी है |

About Saifuddin Saify

Check Also

सोमवार से शुरू हो रहा विधानसभा का सत्र आहूत मेट्रोपॉलिटन का बिल आने की संभावना

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow