भोपाल : 13/09/2024 : टेंडर की शर्तों के मुताबिक पार्किंग की बकाया राशि 17 लाख 61 हज़ार रु. जमा नहीं करने वाली मेसर्स शर्मा इंटरप्राइजेज़ कंपनी को हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने अपनी पार्किंग चलाने की ज़िम्मेदारी सौंपते हुए 39.08 लाख रु. का काम सौंप दिया है | हमीदिया प्रबंधन ने इसके लिए टेंडर के बाद सुरक्षा निधि भी जमा करवा ली है सिर्फ एग्रीमेंट होना बाकी है | हमीदिया प्रबंधन का कहना है कि उन्हें टेंडर पाने वाले कांट्रैक्टर के जेपी अस्पताल से डिफ़ाल्टर होने की जानकारी नहीं है | हालांकि प्रबंधन का कहना है कि टेंडर किसे मिलेगा ? इसका निर्णय बिड में भरी गई राशि के आधार पर होता है जो सबसे अधिक राशि भरता है उसे ठेका दे दिया जाता है | मेसर्स शर्मा इंटरप्राइजेज़ के मामले में भी ऐसा ही हुआ है | लेकिन शर्मा इंटरप्राइजेज़ यदि जिला अस्पताल में डिफ़ाल्टर है और वहाँ उसे ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है तो हमीदिया प्रबंधन इसकी जांच कराएगा यदि कांट्रैक्टर द्वारा जेपी अस्पताल में टेंडर की शर्तों के आधार पर राशि जमा नहीं कराए जाने की बात सही पाई जाती है तो हमीदिया की पार्किंग के टेंडर पर पुनर्विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा | इधर, जेपी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनकी ओर से कांट्रैक्टर को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है इसके साथ ही राशि वसूलने के लिए नियामानुसार कार्यवाही भी की जा रही है | चौंकाने वाली बात तो यह है कि मेसर्स शर्मा इंटरप्राइजेज़ का कांट्रैक्ट 9 अगस्त 2024 को खत्म हो चुका है उसके बाद भी लगातार जिला अस्पताल में कांट्रैक्टर की वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क की वसूली बदस्तूर जारी है | अस्पताल प्रबंधन भी कांट्रैक्टर को हटाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है | वहीं नए कांट्रैक्टर का सिलेक्शन करने में भी लगातार देरी की जा रही है | जेपी अस्पताल में जारी वसूली को लेकर जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि अस्पताल में यदि टेंडर खत्म होने के बाद भी वसूली हो रही है तो इसके लिए जल्द ही सख्त कार्यवाही की जाएगी और ऐसा क्यों हो रहा है इस पर भी सिविल सर्जन से जवाब तलब करेंगे |
Home / पोलखोल / जेपी में पार्किंग संभाल रहे कांट्रैक्टर ने लाखों की हेराफेरी की, बावजूद इसके हमीदिया प्रबंधन ने अपनी पार्किंग चलाने के लिए उसी को 39.08 लाख रु. का काम सौंपा |
Check Also
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में स्मार्ट सिटी के एसई के बंगले पर लोकायुक्त की छापेमार कार्यवाही
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 10/08/2024 : भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार सुबह नगर-निगम …