भोपाल : 14/09/2024 : मप्र के नए मुख्य सचिव का फ़ैसला जल्द होने वाला है, सीएम डॉ. मोहन यादव की तरफ से दो नाम प्रमुख रूप से दिल्ली पहुंचे हैं | इनमें 1989 बैच के अनुराग जैन हैं जो अभी दिल्ली में ही प्रतिनियुक्ति पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं | दूसरे 1990 बैच के डॉ. राजेश राजौरा हैं, जो वर्तमान में सीएम के अपर मुख्य सचिव हैं | इन दो नामों के आगे आने से स्पष्ट हो गया है कि मौजूदा मुख्य सचिव व 1988 बैच की वीरा राणा का एक्सटेंशन बढ़ाए जाने की संभावना कमजोर पड़ गई है | वीरा राणा सितंबर में ही रिटायर होने वाली हैं | अनुराग का नाम सीएस की दौड़ में पिछली बार भी था, पर दिल्ली से पेच आ गया था, इस बार दिल्ली से भी हरी झंडी है | राजौरा के समीकरण सीएम से अच्छे हैं लिहाजा इन दोनों नामों में से किसी एक के हिस्से में सीएस का पद आ सकता है | 1990 बैच के आईएएस व अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा भी ज़ोर आज़माई कर रहे हैं, अगर मिश्रा का नाम आगे आता है तो मप्र के चार अधिकारी मो. सुलेमान, विनोद कुमार,, जेएन कंसोटिया और राजेश राजौरा सुपरसीड होंगे | विनोद और कंसोटिया पहले से ही मंत्रालय से बाहर पदस्थ हैं | मिश्रा को लेकर उच्च स्तर पर आम राय बनाना होगा | यदि राजौरा सीएस बनते हैं तो मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का पद खाली हो जाएगा | ऐसे में सीएमओ का कामकाज बदलेगा | मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला और राघवेंद्र सिंह में से एक की भूमिका बदलेगी | अनुराग जैन मुख्य सचिव बनते हैं तो सीएमओ में बदलाव होने की संभावना कम हो जाएगी