भोपाल : 27/01/2025 : कोचिंग इंस्टीट्यूट फिटजी में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य दाव पर लग गया है | दरअसल, इस कोचिंग के साढ़े तीन सौ विद्दार्थियों ने लाखों की फीस अलग-अलग कोर्सेस करने के लिए भरी, लेकिन कोचिंग बंद होने से बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हुई ही साथ ही अभिभावकों द्वारा भरी गई फीस भी वापस नहीं की गई | जून 2024 में कुछ टीचर्स ने इस्तीफा दे दिया, भोपाल के तत्कालीन सेंटर इंचार्ज सुमित श्रीवास्तव ने सभी बच्चों के अभिभावकों को क्लासेस लगने का आश्वासन दिया, इसलिए किसी ने अपने बच्चों को कोचिंग से नहीं निकाला | इसके बाद कोचिंग पूरी तरह से बंद हो गया कुछ अभिभावकों ने दूसरे संस्थानों में बच्चों का दाखिला करा दिया | कुछ बच्चे पढ़ाई रुकने से डिप्रेशन का शिकार हो गए | फिटजी वालों ने उनकी पढ़ाई के छह महीने बर्बाद कर दिए | इस मामले में प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा जबकि प्रशासन के दखल से फीस वापस मिल सकती है | कई अभिभावकों ने बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए पीएफ का पैसा निकालकर फीस भरी थी, तो किसी ने अपनी जमा पूंजी अपने बच्चों की पढ़ाई में लगाई थी किसी ने 2 लाख तो किसी ने 3 लाख रु. फीस दी थी अब दूसरे संस्थानों में एडमिशन के लिए अलग से फीस भरना पड़ रही है | कुछ बच्चों का पढ़ाई प्रभावित होने से पढ़ाई की तरफ से रुझान ही हट गया है दूसरे कोचिंग में जाने से भी बच्चे मना कर रहे हैं ऐसे में बच्चों का भविष्य संकट में पड़ गया है | इस मामले में फिटजी संचालक को नोटिस भेजा गया था, लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है | अब नोटिस तामील कराने के लिए जल्द ही पुलिस टीम दिल्ली रवाना होगी, फिटजी संचालक सहित सभी आरोपियों से पूछताछ होगी, इसके बाद चालान कोर्ट में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ताकि बच्चों की लाखों की फीस लौटाई जा सके |
