भोपाल ( कशिश मालवीय )किन्नर बनकर तलैया इलाके में रह रहे बांग्लादेशी युवक अब्दुल कलाम को पुलिस ने हिरासत में लिया है | वह पिछले आठ साल से तलैया इलाके में किन्नरों के बीच नेहा नाम रखकर रह रहा था | उसने अपना पहचान पत्र समेत अन्य दस्तावेज भी नकली बनवा लिए थे | पुलिस ने उसने डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है | पुलिस के मुताबिक , सूचना के आधार पर अब्दुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई | उसने बताया कि वह 10 वर्ष की उम्र में बांग्लादेश से भारत आया था | कुछ समय वह मुंबई में रहा | इसके बाद वह भोपाल आ गया | भोपाल में वह 7-8 साल से तलैया इलाके में पहचान बदलकर रह रहा है | भोपाल के पते पर उसने नकली दस्तावेज बनवा लिए थे | यह किसकी सिफारिश पर कब और कैसे बन हैं | इसकी जांच जारी है | पिछले दिनों अवैध प्रवासियों के खिलाफ चली मुहिम के तरह नेहा किन्नर को चिन्हित किया गया था | खुफिया एजेंसियां भी अब्दुल कलाम के संपर्कों के बाद में जानकारी जुटाने में जुट गईं हैं | पुलिस ने इस मामले को गोपनीय रखने का फैसला लिया है | अब्दुल को भोपाल के तलैया थाने में रखा गया है | जहां , उसने निगरानी में रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं | पुलिस का कहना है कि जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा |
