Breaking News
Home / न्यूज़ / आबकारी और पुलिस के अफसर अवैध शराब बेचने वालों को लंबे समय से अंदेखा कर रहे है , इससे साफ है पुलिस की माफिया से सांठगांठ है |

आबकारी और पुलिस के अफसर अवैध शराब बेचने वालों को लंबे समय से अंदेखा कर रहे है , इससे साफ है पुलिस की माफिया से सांठगांठ है |


भोपाल ( कशिश मालवीय ) अवैध शराब के कारोबार प्रदेशभर में रफ्तार से आसमान छू रहे  है | भोपाल की रहवासी कॉलोनीयों में तो सड़कों पर ही धड़ल्ले से शराब बिकती नजर आ रही है | आबकारी विभाग का दावा है कि अमला इन पर कार्रवाई भी करता है | लेकिन आबकारी की ये कार्रवाई महज केस दर्ज करने तक ही सीमित है | विभागीय अफसर केस दर्ज करने के बाद आरोपी से इसकी जांच तक नहीं करते कि आखिर उसके पास शराब आई कहां से विभाग टीमें हर दिन शहर के अलग – अलग इलाकों से शराब जब्ती का प्रेस नोट जारी करके वाहवाही लूट रहीं हैं | पिछले 5 महीनों के आंकड़े देखें तो आबकारी विभाग ने भोपाल में 100 से अधिक केस दर्ज किए , इनमें से 10 केस शराब कि बड़ी खेप वाले थे | जहां पुलिस और विभाग ने मिलकर अधिक मात्रा में अवैध शराब पकड़ी और शराब के साथ आरोपी भी पकड़े गए लेकिन किसी केस में यह जानकारी सामने नहीं आई कि शराब सप्लाई करने वाला माफिया है कौन ? या शराब किस शहर से लाई गई थी | सही बोले तो आबकारी के अफसर अवैध शराब के असली माफिया तक पहुंचे हैं | एडीओ सुरेन्द्र देवांगन से बैरागढ़ से पकड़ी गई शराब के संबंध में बात की , तो उन्होंने बताया कि एक महिला को रिमांड पर लिया गया है | लेकिन जब उसने जब्त शराब कि सप्लाई करने वाले माफिया के बारे में कुछ जानकारी  सामने आने का सवाल पूछा तो जवाब मिला उन्हें महिला ने अभी ऐसा कुछ बताया ही नहीं है | इससे सीधा है पूरी चाल मिलीभगत से ही चल रही है |

अवैध शराब बिक्री के मामले में बैरागढ़ पहले नंबर पर है | यह भी सबसे ज्यादा खराब हालात आरा मशीन रोड स्थित राजेंद्र नगर चौराहे के हैं | यहां दोपहर से देर रात तक शराब माफिया के लोग खुलेआम पेटियां रखकर देसी शराब बेचते है देखे जा रहे है | इसी तरह के हालात बैरागढ़ के फाटक रोड पर निर्माणधीन आरओबी के नीचे , संजय नजर , राहुल नगर , बेहटा गांव , सहित अन्य इलाकों पर भी देखने को मिल रहे हैं | आबकारी पुलिस के अफसर अवैध शराब बेचने वालों को लंबे समय से अंदेखा कर रहे है | वहीं बैरागढ़ थाना पुलिस भी शराब माफिया को खुला संरक्षण दे रही है , इस वजह से माफिया को किसी का डर नहीं है |

आबकारी की टीम ने बैरागढ़ पहुंचकर एक महिला के पास से करीब 68 बोतल विदेशी मदिरा जब्त करने की कार्रवाई दिखाई | जबकि बैरागढ़ के रहवासी इलाकों में सरेआम बिक रही देशी शराब वाले पॉइंट पर टीम ने किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया | यही कारण है कि शराब माफिया बेखौफ होकर देर रात तक शराब बेच रहे है |

स्थानीय लोगों से पता चला कि आरा मशीन रोड सहित पूरे बैरागढ़ व आसपास के इलाकों में खग्गू नाम का माफिया ही अवैध शराब बिकवा रहा है | इधर , पुलिस की भी माफिया से मिलीभगत है | इसी कारण कोई भी इनकी सीधे शिकायत नहीं करता | क्योंकि जैसे ही थाना या आबकारी पुलिस के पास शिकायत पहुंचती है , उनकी टीम कार्रवाई की बजाए शिकायतकर्ता की पहचान बता देती है | जिसे फिर माफिया के आदमी परेशान करने लगते हैं |

 

आबकारी कमिश्नर अभिजीत अग्रवाल बोले – दूसरे जिले की शराब बेचना गैर – कानूनी है | भोपाल राजगढ़ की शराब बिक रही है , ऐसा मेरे संज्ञान में नहीं था | ऐसा है तो सख्त कार्रवाई करेंगे | साथ ही भोपाल जिले के अधिकारियों से संबन्धित प्रकरणों की जांच में क्या निकला इसकी जानकारी लेता हूं | अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त एक्शन लेंगे |

 

About Saifuddin Saify

Check Also

राष्ट्रीय खादी उत्सव में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , मेले में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्दोग बोर्ड ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow