Breaking News
Home / न्यूज़ / सड़क हादसों में मौतों का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना , 68% से अधिक मौतें इसी कारण होती है

सड़क हादसों में मौतों का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना , 68% से अधिक मौतें इसी कारण होती है


भोपाल ( कशिश मालवीय ) देश में वर्ष 2023 के आंकड़ों के अनुसार सड़क हादसों में 1,72,890 लोगों की मौत हुई है , इसका मतलब है कि प्रतिदिन औसतन 474 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है , सड़क हादसों में मौतों का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार से वाहन चलाना और कुछ मौतों में 68 % से अधिक मौतें इसी कारण हुईं हैं |

ऐसे ही हाल 2024 में 56,669 सड़क हादसों में 14,791 लोगों की मौत हुई है , वहीं 49,468 घायल हुए | सड़क हादसों में होने वाली मौतों का का आंकड़ा वर्ष की तुलना में 7. 2% अधिक है वहीं हादसों में 2.4% की बढ़ोतरी हुई है | साल 2023 में 55, 327 सड़क हादसों में 13,998 लोगों की मौत हुई थी |

खास बात है कि मप्र में हादसों और इनमें होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है , वहीं ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर चालानी कार्रवाई में वर्ष 2023 से वर्ष 2024 के बीच 12% की कमी आई है | वर्ष 2023 में मप्र पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 12,56,383 वाहनों चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की थी , पर वर्ष 2024 में ये कार्रवाई महज 11,11,483 वाहन चालकों पर की गई |

हादसे का कारण ओवर स्पीड में लगभग 45,000 से अधिक  हादसे 11,900 से ज्याद मौत , हिट एंड रन 12,400 के आसपास हादसे 3,700 से अधिक मौत , पीछे से टक्कर मारने पर 10,000 से अधिक हादसे 2,500 से ज्याद की मौत , रॉन्ग साइड ड्राइविंग 3,768 हादसे 859 की मौत , ड्रिंक एंड ड्राइव 1,206 हादसे 311 की मौत |

वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में 1,53,960 वाहन चालकों पर कम कार्रवाई की गई |

 

 

 

About Saifuddin Saify

Check Also

राष्ट्रीय खादी उत्सव में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , मेले में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल ( कशिश मालवीय ) मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्दोग बोर्ड ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow