भोपाल ( कशिश मालवीय )शहर के मशहूर मछ्ली करोबारी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शफीक अहमद के बेटे यासीन अहमद और भाई शाहवर अहमद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है | दोनों पर एमडी ड्रग्स की तस्करी का आरोप है | उनके पास से ड्रग्स और पिस्टल बरामद हुई | यासीन के मोबाइल में आपत्तीजनक विडियो मिले हैं | इनमें युवतियों के शारीरिक शोषण और हथियारों के द्रश्य हैं | शक है कि वह युवतियों को एमडी ड्रग्स की लत लगाकर उनका शोषण करता था | क्राइम ब्रांच इन युवतियों की तलाश कर रही है | यासीन के दूसरे चाचा शारिक मछ्ली का नाम निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म , लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के आरोप फरहान खान की मदद करने वालों में आया था | लव जिहाद के मामले में पहले शारिक मछ्ली के करीब मोहित बघेल का क्लब 90 तोड़ा था | 5 दिन पहले क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को एमडी ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पकड़ा था | गिरतार आरोप हैं – बुधवार निवासी सैफुद्दीन और बाग फरहत अफ्जा निवासी आशू उर्फ शाहरुख खान | इनके पास से 15.14 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी | दोनों से पूछताछ में सनब्बर खान का नाम सामने आया , जो उनको ड्रग्स स्प्लाई करता था | सनब्बर फरार है | सैफुद्दीन व आशू ने पूछताछ में यासीन अहमद और शाहवर अहमद का नाम लिया लव जिहाद में अब एमडी कनेक्श्न सैफुद्दीन करता है एमडी की सप्लाई क्राइम ब्रांच ने इसी साल फरवरी माह में बुधवार न तलैया निवासी समीर उद्दीन और सोहेल खान को आहाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14.01 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की थी | पुछताछ में उन्होंने खुलासा किया था कि ड्रग्स सैफुद्दीन से खरीदना बताया था | तब से ही सैफुद्दीन की तलाश थी | उस पर पाँच हजार का ईनाम घोषित था |
यासीन के फोन में पिस्टल – रिवाल्वर के फोटो मिले जिससे वो असामाजिक तत्वों संग मिलकर पीड़ितों को डरता – धमकाता था | आरोपी यासीन के फोन में मारपीट और अड़ीबाजी के वीडियो मिले आशंका है पीड़ितों को अपहरण कर बंधक बनाया गया | यासीन की फोन में ड्रग्स की फोटो – वीडियो मिले है | इनमें एमडी की तस्करी करने वालों की पहचान की जा रही है |
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा यासीन ओल्ड एमएलए क्वार्टर बुधवारा में रहता है | क्राइम ब्रांच ने यासीन के पास से 1.05 ग्राम एमडी ड्रग्स और पिस्टल जब्त की है| शाहवर लेक पर्ल स्प्रिंग कॉलोनी , अब्बास नगर में रहता है | जब पुलिस उसे पकड़ने पहुंची , तो उसने अपनी स्कार्पियो पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की | लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया | उसके पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है | दोनों को 26 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है |