भोपाल ( कशिश मालवीय) बैरसिया रोड स्थिर जगदीशपुरा में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री राजस्व खुफिया निदेशालय ( डीआरआई ) ने सील कर दी है | गुलफाम कॉलोनी के एक सुने मकान में बनी इस फैक्ट्री से 92 करोड़ रूपए कीमत की एमडी ड्रग्स और केमिकल बरामद किया गया था | यह पूरी कॉलोनी अवैध है इसमें 12 से अधिक मकान हैं , यहां ने स्ट्रीट लाइट है न पुलिस की गश्त फिर भी पिछले 15 दिनों से इस फैक्ट्री में लगातार लाइट जल रही थी | मकान को विदिशा निवासी रज्जाक खान ने एक महीने पहले ब्रोकर के जरिए खरीदा था , पड़ोसियों को बताया गया था कि यहां बैटरियों का काम होगा | रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया गया है , उससे मिलाकर छह आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है |
जहां पर ड्रग्स बनाने काम चल रहा था , उसी जगह के पास इज्तिमा की भीड़ जुटती है | यहीं अस्थाई अस्पताल बनाया जाता है , इज्तिमा नवंबर में होना है , ये मकान पुलिस थाने से 1 किमी की दूरी पर है |
डायरेक्टोरेट रेवेन्यु इंटेलीजेंस ( डीआरआई ) द्वारा गिरफ्तार रज्जाक खान ने कैमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है | वह अशोक नगर के केमिकल इंजीनियर के संपर्क में था , दोनों ने ही ईटखेड़ी के जगदीशपुरा ( इसलामनगर ) में मेफेड्रोन की फैक्ट्री लगाने की प्लानिंग की थी | यहां जुलाई से कच्चा माल और मशीनरी इकट्ठा की जा रहीं थी , जगदीशपुरा में ड्रग्स पकड़े जाने के मामले में कांग्रेस ने सरकार का पुतला जलाया | प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि पूरा प्रदेश उड़ता मप्र बन गया है | पंजाब से भी खतरनाक मप्र के हालत हो गए हैं , वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया | सक्सेना ने कहा कि 92 करोड़ की गुप्त ड्रग कारख़ाना पकड़ा जाना साबित करता है कि मप्र की मोहन सरकार नशे के कारोबार को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है |