सागर / मध्यप्रदेश जिले के राहतगढ़ क्षेत्र में सागर की वन विभाग टीम ने गुरुवार की देर रात दो कार में सवार काले हिरण का शिकार कर जा रहे भोपाल के BHMS डॉक्टर वसीम खान समेत दो साथियों को 10 किलो मांस और हथियार के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया | साथ ही टीम ने 22 बोर की वह गन जब्त की है , जिसे डॉक्टर ने खुद मॉडिफाइड किया था , इसी गन से 3 फायर कर मादा काले हिरण का शिकार किया गया था | जांच में सामने आया कि हिरण का मांस भोपाल से मुंबई भेजा जाता था |
डीएफओ वरुण यादव के अनुसार , वन विभाग को सूचना मिली थी कि जंगल में शिकार की नीयत से कुछ लोग दो कार से गए है , इस पर टीम ने झड़ियों में छिपकर कार आने का इंतजार किया | करीब रात 3 बजे दोनों कारें जंगल से बाहर आईं , टीम ने कार से मांस , खाल , गन , दांत अन्य चीजों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया |
Lok Jung News Online News Portal