भोपाल : 18/12/2024 : महंगी बाइक चलाने के शौक ने पढ़ने वाले छात्रों को बनाया चोर उन्हें उनके शौक ने आज सलाखों के पीछे डाल दिया | वो कहते हैं न लालच बुरी बला है कम में गुज़ारा कर लो लेकिन गलत काम करके खुद को परेशानी में मत डालो लेकिन विदिशा के इंजीनियरिंग छात्रों ने नई नई बाइक चालाने के लिए भोपाल से बाइक चुराने का काम शुरू कर दिया | विदिशा का रहने वाला प्रवीण शुक्ला, ग्वालियर का अथर्व त्यागी, अनूपपुर निवासी संस्कार मिश्रा विदिशा से रात में भोपाल आते थे आनंद नगर में इन तीनों की दोस्ती थी, यही इलाका इनके निशाने पर था तीनों रात के समय भोपाल आकर बाइक चोरी कर तड़के 4 बजे विदिशा भाग जाते थे इस दौरान भोपाल के निजी कॉलेज से बीटेक करने वाला पिपलानी निवासी अभिषेक सिंह बघेल इनके संपर्क में आया तीनों ने अभषेक को एक्टिवा और एक बाइक 10-10 हज़ार रु. में बेची | विदिशा में पढ़ने वाले प्रवीण, अथर्व और संस्कार को महंगी बाइक चलाने का शौक था इसी मकसद से तीनों ने महंगी बाइक चोरी की, फिर तीनों को लगा कि अलग-अलग बाइक होनी चाहिए तीनों ने भोपाल से बुलेट चुराई, इसकी शिकायत के बाद टीम चोरों की तलाश में जुट गई | सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस विदिशा तक पहुंची, यहाँ एक जगह चोरी गई बुलेट खड़ी मिली, पुलिस ने बाइक चालक का इंतज़ार किया जैसे ही चालक बाइक लेने आया पुलिस ने उसे दबोच लिया उसके बाद दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की बाइक सस्ते दामों में खरीदने वाले बीटेक छात्र को भी हिरासत में लिया है |
Home / अपराध / शहर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 4 इंजीनियर छात्रों को पुलिस ने दबोचा, 7 बाइक जब्त |
Check Also
उज्जैन की घटना पर सियासत गरमाई, जीतू पटवारी और कमलनाथ ने अपने बयानों में इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया |
🔊 पोस्ट को सुनें उज्जैन : 07/09/2024 : उज्जैन में दिन दहाड़े फुटपाथ पर महिला …