भोपाल : नगर-निगम के जन संपर्क अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला पर समिति सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आरोप लगाए हैं कि सालों से जनसंपर्क शाखा में काम कर रहे अधिकारी शुक्ला ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए टेंट, चाय, नाश्ते और स्वागत समारोह के नाम पर फूल, मालाओं के फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपए की हेराफेरी की है | इतना ही नहीं अन्य मदों की राशि भी जनसंपर्क विभाग में खर्च की गई है | हालांकि जनसंपर्क अधिकारी शुक्ला से बात की गई तो उन्होने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया | इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है नगर निगम ने जांच कमेटी का जिम्मा अपर आयुक्त निधि सिंह को दिया है | कमेटी में अपर आयुक्त वित्त गुणवंत सेवतकर और सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल भी शामिल हैं | जांच पूरी होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा |
Home / नगर निगम / फर्जी बिल बनाकर लाखों रु. का गबन करने वाले नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू |
Check Also
रेहड़ी माफिया पर कार्यवाही से पीछे हटे जिम्मेदार, माफिया के गुर्गों का दावा है कि पार्षद से लेकर महापौर कमिश्नर तक जाता है वसूली में से हिस्सा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 16/08/2024 : रेहड़ी लगाने वाले ग़रीबों की कमाई से …