इंदौर : 18/12/2024 : क्रिकेट के सट्टे की कमाई विदेश भेजने और क्रिप्टो करंसी में निवेश के मामले में ईडी की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन भी जारी रही | कांग्रेस नेता गोलू विशाल अग्निहोत्री को ईडी ने हिरासत में लिया था | मंगलवार को गोलू अग्निहोत्री के अलावा इंदौर के विपुल अग्रवाल सहित 24 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे | अब तक की कार्यवाही में 4.5 करोड़ रु. नकद मिल चुके हैं | वहीं सोने, चाँदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की कीमत का आकलन किया जा रहा है | वहीं लसूड़िया इलाके की सिंगापुर टाउनशिप में तरुण श्रीवास्तव के बंगले से हथियार बरामद किए गए हैं | ईडी अधिकारियों ने जब बंगले में सर्च शुरू की तो तरूण श्रीवास्तव की 70 वर्षीय वृद्ध मां घर में अकेली मिलीं, अधिकारियों ने विधिवत तलाशी ली तो उनके यहां अलमारी से 1 देशी पिस्टल, दो मैग्जीन और 5 राउंड जिंदा कारतूस मिले | अवैध रूप से मिली पिस्टल पर ईडी अफसरों ने एक प्रतिवेदन बनाकर पुलिस को सौंपा | इसके बाद लसूड़िया पुलिस ने आरोपी तरुण श्रीवास्तव के खिलाफ अवैध हथियार रखने का केस दर्ज किया है |
Home / न्यूज़ / कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री सहित 24 ठिकानों पर ईडी की कार्यवाही में 4.5 करोड़ नकद व अवैध हथियार बरामद |
Check Also
बिल्डर्स पर आयकर छापे के दौरान एक बिल्डर ने टीम को गेट पर रोका और अपना आईफोन तोड़ा |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट कंपनियों के 3 …