इंदौर : 18/12/2024 : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों की मनमानी जूनियर छात्रों के लिए परेशानी बनती जा रही है रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं | नशा करके जूनियर छात्रों को पीटते हैं | सोशल मीडिया पर ‘प्लीज हेल्प मी’ नाम से बनाए एक अकाउंट पर उन्होने लिखा कि यदि इंदौर में कहीं रावण की लंका है तो एमजीएम मेडिकल कॉलेज का बॉयज हॉस्टल है | जहां न पुलिस का नियंत्रण है न ही कॉलेज प्रशासन का यहाँ सिर्फ रैगिंग लेने वाले सीनियर हैं | जूनियर छात्रों ने लिखा कि सीनियर हमें 6-6 घंटे तक रूफ़ टॉप पर सिर झुकाकर खड़ा रखते हैं | आते-जाते कहीं पर भी मारपीट करते हैं | उन्होने मदद की गुहार लगाई है | जब इस संबंध में हॉस्टल वार्डन राजेन्द्र मार्को से बात की गई तो उन्होने कहा कि मेरे पास किसी छात्र ने रैगिंग की शिकायत नहीं की है | उनका कहना है कि एक बार रैगिंग को लेकर एक पेरेंट्स का फोन आया था उन्होने न ही अपना नाम बताया और न छात्र का | सीनियर छात्रों की मारपीट और प्रताड़णा से तंग आकर 20 छात्र हॉस्टल छोड़कर जा चुके हैं, हॉस्टल वार्डन का कहना है कि कई छात्र व्यवस्थाओं को लेकर हॉस्टल छोड़ देते हैं, हालांकि छात्रों से पूछताछ करने पर भी कोई सामने नहीं आया था |