भोपाल : 27/02/2025 : गौरतलब है कि 24-25 फरवरी को शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया गया था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित उद्दोग विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे | ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की रूपरेखा तैयार हो गई है | राज्य सरकार ने पतंजलि ग्रुप को 432 एकड़ जमीन आवंटित करने का आदेश जारी कर दिया | ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे ग्रुप के चेयरमैन बालाकृष्ण को भूमि की मंजूरी का आदेश उद्दोग के अधिकारियों ने खुद एयरपोर्ट पर जाकर दिया | अब पतंजलि को अगले छह महीने में अपने निवेश की प्रगति बतानी होगी | वहीं 450 कंपनियों को भी लैंड अलाटमेंट जारी होने वाला है, इन कंपनियों को 2 एकड़ से लेकर 25 एकड़ तक जमीन चाहिए | ये ज़मीनें मौजूदा इंडस्ट्री क्षेत्र, पीएम मित्र पार्क, आईटी और सोलर पार्क की हैं | पतंजलि को रीवा इंडस्ट्रियल ज़ोन के मऊगंज जिले के घुरेहटा में जमीन दी गई है | यहाँ पतंजलि जड़ी बूटियों, डेयरी उत्पादन और प्राकृतिक स्वास्थ्य उत्पादों पर केन्द्रित एक एकीकृत प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करेगा | उद्दोग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो साल में 25% निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारा जाएगा | ऐसा होता है तो यह मप्र की जीडीपी का आधा होगा | वहीं अरिहंत इंडस्ट्रीज को पीथमपुर औद्दोगिक क्षेत्र में 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, डिटरमाइंड इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को नीमच में 75 एकड़ भूमी आवंटित की गई है | आनंदा बालाजी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को मालवा क्षेत्र में 30 एकड़ जमीन दी गई है | सभी प्रस्तावों का डिटेल रिव्यू मुख्यमंत्री इसी सप्ताह करेंगे | सभी एसीएस और पीएस से कहा गया है कि वे अपनी टीम के साथ पूरा अपडेट देंगे | जिन 18 नीतियों को समिट से पहले जारी किया गया है उनका नोटिफिकेशन भी एक सप्ताह के अंदर होगा |