भोपाल ( कशिश मालवीय ) विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों को सलाह दी है कि वे विधायकों द्वारा सदन में उठाए गए सवालों का सीधा और स्पष्ट जवाब दें | जानकारी एकत्र की जा रही है .. कहकर टालें नहीं | अध्यक्ष ने मंगलवार को यह टिप्पणी तब की जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला बच्चन ने नियम 267 के तहत पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देने की बारी विधायकों के 16 प्रश्न ऐसे हैं जिसमें जवाब आया है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है | मेरे खुद के दो प्रश्नों में यही जवाब आया है | यदि विधायकों को सदन में भी जवाब नहीं मिलेगा तो विधायक कहां मिलेगा | इसलिए अध्यक्षीय आसंदी से व्यवस्था दी जानी चाहिए कि आगे से ऐसा न हो | जब दूसरे मंत्री जवाब नहीं देते , यहां तक तो ठीक है | लेकिन सीएम से जुड़े प्रश्नों में भी ऐसे जवाब आएंगे तो प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है | इसके बाद अध्यक्ष तोमर ने आगाह किया कि आगे से ऐसा न हो , इसका ध्यान सभी मंत्री को रखना चाहिए |
विधायकों और उनके परिजनों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में सदन में प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद कांग्रेस ने वॉकआउट किया | जोबट से कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने अपने बेटे पर सामान्य एक्सीडेंट के केस में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर परेशान करने का मुद्दा उठाया | सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने संरक्षण की मांग करते हुए उन पर और उनके समर्थकों पर केस दर्ज होने और पुलिस द्वारा सत्तापक्ष के दबाव में परेशान करने का मुद्दा उठाया | नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार विपक्ष के विधायकों को डरा – धमका कर मनोवैज्ञानिक दबाव बना रही है |
भैंस बनकर आए विधायक कांग्रेस के विधायकों ने जनहित के मुद्दों पर सरकार की चुप्पी के विरोध में भैंस के आगे बीन बजाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया | कांग्रेस के दो विधायक भैंस बनकर आए थे | इस घटना के कुछ देर बाद सदन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तंज़ कसते हुए इसका जबाव दिया | यादव ने कहा कि नागपंचमी के दिन आप भैंस की बात लाते हो नागपंचमी पर वह करो जो उस दिन करना चाहिए | कभी गिरगिट लाते हो तो कभी भैंस | आप विधानसभा आ रहे हो या चिड़ियाघर |