भोपाल ( कशिश मालवीय )सोमवार शाम से मंगलवार रात तक 27 घंटे में 7 इंच बारिश हुई | यह इस सीजन की सबसे जादा और सब तेज बारिश है | लगातार बारिश से शहर का कोना पानी से लबालब हो गया | सड़कें तालाब लगने लगी और निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया | तेज बारिश के चलते बड़ा तालाब 0.90 फीट बढ़कर 11662 फीट तक पहुँच गया | कोलार डैम का जस्तर भी 455.70 मीटर तक हो गया | वहीं कलियासोत डैम के दो गेट मंगलवार को खोले गए क्योंकि जलस्तर 65% के ऊपर पहुँच गया था | ताकि बस्तियों में पानी न भरे | इस बीच , तेज बारिश और जलभराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को भोपाल के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं | हालांकि , शासकीय शिक्षक ड्यूटि पर रहेंगे |
भोपाल में सीजन की 67.81% बारिश हुई कोटा 38.7 इंच है | अभी 26.25 इंच हो चुकी | यानी 13.46 इंच बारिश और चाहिए अब कोटा पूरा करने के लिए भोपाल में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम केंद्र के अनुसार , निम्न दबाव के क्षेत्र ने मानसून को ताकत दे दी है | इसके कारण बुधवार का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है | वहीं , प्रदेश के 16 अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है |
वीआईपी रोड पर दो जगह पेड़ गिरने से ट्रैफिक बाधित हुआ | नूर उस सबाह के पास एक तरफ का रोड पेड़ गिरने से पूरी तरह ब्लॉक हो गया | कर्बला के पास बिजली लाइन पर पेड़ गिर गया | इससे सड़क और बिजली लाइन बंद हो गई | इसके अलावा गोविंदपुरा , मालवीय नगर , जेके रोड सहित कई जगह पेड़ गिरने की सूचनाएं हैं | वीआईपी रोड , आईआईएफएम पीएचक्यू में बिजली लाइनों पर पेड़ गिरे |
यहां इलाकों से आई जलभराव की शिकायते गोविंदपुरा , कोलार सागर गेरे के पास , भारत टॉकीज , टीला जमालपुरा , त्रिलंगा ओर मॉल के पास , ओरियंटल कॉलेज , रीगल स्टेट वार्ड – 60 अयोध्या नगर जे सेक्टर , अहिंसा विहार , अयोध्या बायपास , अरेरा कॉलोनी और वार्ड – 32 से लोगों ने जलभराव की शिकायत नगर निगम से की |
अल्पना तिराहे पर पंप लगाकर पानी निकाला इस बरसात में हर बार अल्पना तिराहा जलमग्न हो राहा है | मंगलवार को भी हालात ऐसे हो गए कि रेलवे स्टेशन की ओर जाना मुश्किल हो गया | नगर निगम के एएचओ ने बताया कि पंप लगाकर पानी बाहर निकाला गया | नगर निगम फायर ब्रिगेड प्रभारी ने बताया कि ओर मॉल लिली टॉकीज और मनीषा मार्केट सहित शहर में पांच जगनों पर पंप लगाकर पानी निकालना पड़ा | मनीषा मार्केट में बारिश के साथ सीवेज का पानी मिक्स हो रहा था |