भोपाल : 26/12/2024 : पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले 6 आरोपी पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं | इनमें दो ठग और चार वो आरोपी हैं जो फर्जी ढंग से जारी सिम ठगों तक पहुंचा रहे थे | गौरतलब है कि मंगलवार को साइबर क्राइम विंग ने फर्जी ढंग से सिम गिरोह तक पहुंचाने वाले आकाश, राहुल पंथी, विवेक रघुवंशी और सोनू को गिरफ्तार किया था | पुलिस कमिश्नर की फर्जी आईडी बनाने वाले शकील को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से दबोचा था | सोनू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी विदिशा में एक चाय की दुकान पर असलम से मुलाक़ात हुई थी, असलम को फर्जी सिम की तलाश थी और सोनू को फर्जी ढंग से निकाली गई सिम बेचना थी | सोनू से सिम लेकर असलम गिरोह तक पहुंचा था, यह सिम पीओएस एजेंट आकाश नामदेव एक्टिवेट करता था | असलम कहां का रहने वाला है और वह किन-किन गिरोह के संपर्क में है पुलिस इसका पता कर रही है | मोबाइल नंबर और खाता नंबर के आधार पर असलम की कुंडली खंगाली जा रही है | असलम इस मामले की सबसे अहम कड़ी है | असलम ठगी करने वाले गिरोह के सीधे संपर्क में था, साइबर क्राइम विंग को अब असलम की तलाश है |