भोपाल : 20/09/2024 : प्रदेश के 50 जिला अस्पतालों में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ, कहने को तो मरीजों को कम कीमत में दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ये जन औषधि केंद्र खोला गया है, लेकिन जिला अस्पताल में इनके संचालन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं | दरअसल, जिला अस्पतालों में पहले से ही मरीजों को 530 तरह की दवाइयां मुफ्त मिलती हैं, इसके साथ ही यहाँ के चिकित्सकों को बाहर की दवाएं लिखने की भी मनाही है | ऐसे में जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को जन औषधि केंद्र से कितना और क्या लाभ मिलेगा ? जब इस मामले की पड़ताल की गई तो सामने आया कि इन केंद्रों पर तो बाहरी डॉक्टर्स द्वारा लिखी हुई दवाएं लेने भी कोई नहीं पहुँच रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि जिला अस्पताल के आसपास तो पहले से ही जन औषधि केंद्र खुले हैं | जो कि आम ख़रीदारों के लिए काफी सुविधा जनक हैं, सीधे कहें तो जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का यहाँ आने वाले मरीजों को सीधा लाभ मिलता नहीं दिख रहा | जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र के संचालन के लिए रेडक्रॉस सोसायटी और मप्र सरकार के बीच एमओयू हुआ है | सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी का कहना है कि यहाँ से निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को भी रियायती दरों पर दवाइयां मिल सकेंगी | रेडक्रॉस सोसायटी के पीआरओ राहुल चौबे का कहना है कि जन औषधि केंद्र सिर्फ जिला अस्पताल के मरीजों की सुविधा के लिए नहीं हैं, यहां निजी डॉक्टर्स से इलाज कराने वाले मरीज भी दवाएं खरीद सकते हैं | भले ही सरकारी डॉक्टर बाहर की दवाएं न लिखें लेकिन अस्पताल से जो दवाएं नहीं मिलेंगी मरीज उन्हें तो इन केंद्रों से रियायती दरों पर खरीद सकेंगे | अभी शुरुआत है इनके प्रचार प्रसार के साथ उपयोगिता भी बढ़ेगी |