भोपाल : मप्र में कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट कंपनियों के 3 संचालकों व उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर चल रही सर्च शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही विभाग के अफसरों का कहना है कि इनमें त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के ठिकानों पर सर्च करने वाली टीमें नहीं है | अब तक की सर्च में इतने दस्तावेज़ मिले हैं कि कार्यवाही अभी एक दो दिन और चलेगी | आयकर विभाग द्वारा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के ठिकानों पर की गई कार्यवाही में छह करोड़ रु. से ज़्यादा नकद बरामद किए गए हैं करोड़ों की बेनामी सम्पत्तियों के दस्तावेज़ भी मिले हैं | 25 बैंक लॉकर्स में से कुछ को खोला गया है यहां भी भारी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वेलरी मिली है | टीम ने कुणाल अग्रवाल के कर्मचारी के घर से कंप्यूटर और सीपीयू जब्त किया है | भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारियों पर चल रहे छापे के तार इंदौर से जुड़े हैं, इंदौर के कारोबारी आदित्य गर्ग के अग्रवाल नगर स्थित निवास से टीम को 2 किलो सोने के जेवर और 40 लाख रु. कैश मिले हैं आदित्य गर्ग सीए प्रमोद गर्ग के बेटे हैं | आईटी टीम ने डीरूप इंफ्रा के डायरेक्टर रूपम सेवानी पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है | टीम ने कहा कि सुबह 6:45 बजे गेट खटखटाने पर रूपम की पत्नी सुप्रिया ने गेट खोला | हमने जैसे ही उन्हें आयकर विभाग के छापे की जानकारी दी उन्होने गेट बंद कर लिया | पाँच मिनट तक दस्तक देने के बाद भी गेट नहीं खोला गया | जिससे अफसरों को बाउंड्री कूदकर अंदर जाना पड़ा | बाद में सेवानी की मां ने गेट खोला | 7 मिनट तक टीम को गेट पर इंतज़ार कराने के बाद एंट्री देने के बाद भी बिल्डर सेवानी ने कार्यवाही रोकनी चाही | आईटी टीम को सेवानी के बाथरूम से एक आईफोन 13- प्रो मैक्स टूटा हुआ मिला | सेवानी की अंगुलियों और बाथरूम में खून के निशान थे | टीम को शक है कि आईफोन में बिल्डर रूपम सेवानी और विजय सेवानी ने प्राइम लोकेशन की प्रॉपर्टी बेचकर टैक्स चोरी की है | जिसके सबूत आईफोन में मौजूद थे जिसे मिटाने के लिए आईफोन तोड़ा गया |