Breaking News
Home / कारोबार / रेत माफिया पर शिकंजा कसने मे नाकाम मोहन सरकार
कुछ तो करो सरकार
कुछ तो करो सरकार

रेत माफिया पर शिकंजा कसने मे नाकाम मोहन सरकार


भोपाल : 29/6/2024 : मप्र में रेत माफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं वह नदियों से रेत निकालकर करोड़ों रु. की कमाई कर रहे हैं | वह उन खदानों से भी रेत निकाल रहे हैं जहां अभी खनन की अनुमति भी नहीं मिली है | इसके बाद भी बिना अनुमति वाली करीब 537 खदानों और खनन के लिए प्रतिबंधित इलाकों से रेत निकाली जा रही है | कई ऐसे इलाक़े हैं जहां बिना अनुमति ही रेत माफिया रेत निकाल रहे हैं | नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन विदिशा, देवास और शहडोल जैसे जिलों की 50 से अधिक ऐसी खदानें हैं, जहां ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं | हर ट्रैक्टर से 3 हज़ार रु. रॉयल्टी के नाम पर लिए जाते हैं | कहीं कहीं तो नदी की धारा के अंदर से नावों के ज़रिए रेत निकालकर किनारे लाई जाती है | फिर ट्रैक्टर में भरकर इसे सप्लाई किया जाता है | कमाई करने के लिए रेत माफिया ने चेक नाके और अपनी जांच टीम तक लगा रखी है | इन खदानों से रोजाना 150 से लेकर 500 ट्रॉली तक रेत निकल रही है | यहाँ से लगभग रोजाना 32 करोड़ रु. से अधिक की अवैध रेत निकल रही है |

About Saifuddin Saify

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow