परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर ऑनलाइन व्यवस्था कराने में देर क्यों हो रही है | चेक पोस्ट पर अवैध वसूली से मप्र बदनाम हो रहा है और आप लोग लापरवाही कर रहे हैं | सीएम ने कहा कि परिवहन के नाकों पर होने वाली अवैध वसूली को रोकने के लिए प्रदेश में गुजरात जैसी व्यवस्था अब तक लागू क्यों नहीं की गई जबकि नई सरकार बनने के बाद जून 2024 तक इसे लागू करने का टारगेट तय किया गया था | ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने में हो रही देरी पर प्रदेश के ट्रांस्पोर्ट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवैध वसूली बंद करने के लिए गुहार लगाई थी | मुख्यमंत्री ने अफसरों से तल्ख लहजे में कहा कि अब ये देरी बर्दाश्त से बाहर है | मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद अफसरों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अगले महीने से कुछ चेक पोस्ट पर यह व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा और तीन महीने के अंदर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा | अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में पूरे प्रदेश को चार ज़ोन में बांटा गया है, और हर सप्ताह 217 अधिकारियों की पदस्थापना होती है | उस हिसाब से व्यवस्था बनाने का प्रयास जारी है