Breaking News
Home / नगर निगम / भोपाल नगर निगम अधिकारी पर हर माह 15 लाख अवैध वसूली का आरोप

भोपाल नगर निगम अधिकारी पर हर माह 15 लाख अवैध वसूली का आरोप


भोपाल : 27/6/2024 🙁 सैफुद्दीन सैफी) न्यू मार्केट में जगह जगह फुटपाथों पर लगी दुकानें हटाने की कार्रवाई के दौरान व्यापारियों व अफसरों के बीच जमकर हंगामा हुआ | दरअसल, दोपहर दो बजे अतिक्रमण अमला न्यू मार्केट पहुंचा था | टीटी नगर थाने के सामने वाले गेट से कार्रवाई शुरू की गई एक दुकान के बाहर ग्रिल लगी थी, उसे हटाना चाहा तो व्यापारी ने विरोध किया | उनका दावा था कि हमारे पास सभी दस्तावेज़ उपलब्ध हैं जब उनसे दस्तावेज़ मांगे गए तो वह विवाद पर उतर आए और देखते ही देखते वहाँ भीड़ जमा हो गई और दो घंटे तक हँगामा बरपा | व्यापारियों ने आरोप लगाए हैं कि सहायक अतिक्रमण अधिकारी शैलेंद्र भदौरिया पिस्टल लहराकर धमका रहे थे | दरअसल, नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी शैलेंद्र भदौरिया और उनके साथी न्यू मार्केट में फुटपाथ पर लगी दुकानों से हर महीने 15 लाख रु. वसूलते हैं | इन्हीं की शह पर मार्केट में फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाई जाती हैं | व्यापारी अगर अतिक्रमण की शिकायत करते हैं तो उन्हें टारगेट बनाकर कार्रवाई की जाती है | दुकान के अंदर रखा  सामान भी जब्त किया जाता है | एक व्यापारी ने बताया कि आज भी अफसर ऐसा ही कर रहे थे जब व्यापरियों ने इसका विरोध किया तो अधिकारी ने पिस्टल लहराई और धमकाया भी | जबकि शैलेंद्र भदौरिया का कहना है कि मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं | उनका कहना है कि जब हमने व्यापारियों से दस्तावेज़ मांगे तो नहीं दिखाए पिस्टल कमर पर टंगी ज़रूर थी, लेकिन उसमें मैग्जीन नहीं थी | इस संबंध में माहपौर मालती राय का कहना है कि अगर अतिक्रमण अधिकारी ने पिस्टल लहराई है और इसके सबूत मिलते हैं तो उन्हें सस्पेंड किया जाएगा | यह भी देखना होगा कि पिस्टल लेकर ड्यूटी पर कैसे आते हैं | पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा | इस मामले में अगर अधिकारी पर लगाए गए आरोप सही साबित हुए तो उन्हें नौकरी से हाथ धोने पड़ सकते हैं |

|

About Saifuddin Saify

Check Also

बिहार चारा घोटाला के बाद अब भोपाल नगर-निगम में भी चारा घोटाला हुआ उजागर, रिकॉर्ड रजिस्टर गायब

🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 19/08/2024 : बिहार का चारा घोटाला तो देशभर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow