भोपाल : 04/01/2025 : बागसेवनिया में रहने वाले रिटायर आईएएस एमएस मूर्ति की हाथाईखेड़ा डैम के पास 22 हज़ार स्क्वायर फीट जमीन है, काफी समय से इस जमीन को बेचना चाह रहे थे | 2 साल पहले जमीन बिकवाने वाले दलाल पवन कुमार सिंह और धर्मेन्द्र सक्सेना उनके संपर्क में आए | दोनों ने बताया कि वे ज़मीनों का सौदा करवाते हैं | तय हुआ कि जमीन बेचकर 75 लाख रु. एमएस मूर्ति को मिलेंगे | ऊपर की जो रकम होगी वह दलालों की रहेगी | 2023 में रिटायर्ड आईएएस ने जमीन की पावर ऑफ अटार्नी दोनों दलालों के नाम की, बदले में दलालों ने 15 लाख रु. दिए | इसमें स्पष्ट लिखा कि दलाल उनके नाम से जमीन का सौदा कर सकेंगे | इसके बाद धर्मेन्द्र सक्सेना ने अपनी पत्नी ज्योति के नाम पर जमीन करा ली, और जमीन की रकम भी हड़प ली | शिकायत के बाद पुलिस ने एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया है धर्मेन्द्र और उसकी पत्नी फरार है उनकी तलाश जारी है |
Home / कारोबार / जमीन बिकवाने के नाम पर आईएएस की जमीन दलाल ने अपनी पत्नी के नाम कराई पति पत्नी फरार |
Check Also
बाबा रामदेव पर मेहरबान सरकार पतंजलि ग्रुप को 432 एकड़ जमीन आवंटित पतंजलि को छह महीने में बताई होगी निवेश की प्रगति |
🔊 पोस्ट को सुनें भोपाल : 27/02/2025 : गौरतलब है कि 24-25 फरवरी को शहर …